महिलाओं को तरह-तरह के फुटवियर खरीदना एवं पहनना काफी पसंद आता है जहां एक ओर फुटवियर आपके ओवर ऑल लुक को प्रभावित करता है. वहीं दूसरी ओर यह आपके कंफर्ट से भी जुड़ा हुआ होता है. खासतौर से अगर आप फॉर्मल या ऑफिस के लिए फुटवियर लेते हैं तो और भी अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में आज हम यहां आपको बताएंगे कि ऑफिस फुटवियर खरीदते समय किन-किन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए.
कलर-सबसे पहले फुटवियर का कलर महत्वपूर्ण होता है. आप ब्राउन ब्लॉक बी ब्लू वाइट या फिर क्रीम कलर का फोटो है, सुन सकती है जो आपकी ड्रेस से मैच भी करता हुआ हो और साथ ही आपके लुक को और अच्छा बना दे.
हील की लेंथ का रखें ध्यान –फुटवियर खरीदते समय आपको अपने कंफर्ट के साथ समझौता नहीं करना चाहिए. अगर हील्स कंफर्टेबल नहीं होंगे तो लंबे समय तक पहनने से आपके पैरों में दर्द हो सकता है. बेहतर होगा कि आप छोटी हील खरीदें जो आपके लिए आरामदायक हों . इससे पैरों में खिंचाव कम होगा और प्रोफेशनल लुक भी मिलेगा.
सॉफ्ट हो इनर सोल-जब भी आप फुटवियर खरीदें तो ध्यान रखें कि उसका अंदरूनी हिस्सा नरम होना चाहिए, वरना आप इन्हें घंटों तक बिना किसी परेशानी या खिंचाव के नहीं पहन पाएंगे. अगर आपका सोल नरम होगा तो फिर आप घंटों तक इसमें चल भी सकती है और आपको किसी भी किस्म की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
जूतों का डिजाइन -जूतों के कलर के साथ-साथ उसके डिजाइन का भी ध्यान रखें. स्टेप वाले फुटवियर से बचें क्योंकि जब आप दिन भर इन्हें पहन कर रहेंगी तो पैरों में दर्द की संभावना भी बढ़ जाएगी. ऑफिस के लिए ग्लिटरी या हैवी एंब्रॉयडरी डिजाइन वाले फुटवेयर को खरीदना प्रोफ़ेशनल लुक को फॉलो नहीं करता इसलिए ऐसे फुटवियर खरीदने से बचें.
ये भी पढ़ें-आप भी जा रही हैं अपनी शादी का लहंगा खरीदने, इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान
ऑयली स्किन की महिलाएं करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, अपनाएं ये तरीका