Facebook Personalized 2021 Highlights: फेसबुक ने अपना ईयरली हाइलाइट फीचर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स 2021 के लिए अपनी टॉप फ्रेंडसिप, रिएक्शन और चेकइन चेक कर सकते हैं. यह फीचर, जिसमें फेसबुक द्वारा “द फ्रेंडशिप,” “द स्पार्क” और “द प्लेस” के रूप में लेबल की गई तीन कैटेगरी शामिल हैं, जो कि ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध कराई गई हैं. फेसबुक फीचर कहता है, “यहां उन चीजों के बारे में बताया गया है जो सबसे ज्यादा मायने रखती हैं, और एक साल में हमें करीब रखती हैं, हम अक्सर दूर थे.”
How to see and share your Facebook Year Together
- मोबाइल पर अपना फेसबुक ऐप खोलें, अब आपको स्टेरीज के नीचे आपके फीड के टॉप पर Year Together सेक्शन दिखाई देना चाहिए.
- हाइलाइट्स देखने के लिए स्क्रॉल करें, उनमें वे टॉप लोग शामिल हैं जिनके साथ आपने इंटरैक्ट किया, जिन स्थानों पर आपने सबसे अधिक बार चेक इन किया है, और जिन लोगों से आप 2021 के दौरान सबसे अधिक जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें: Instagram-Facebook New Feature: फेसबुक-इंस्टाग्राम लाया 2021 की यादें ताजा करने के लिए ये कमाल का फीचर
- शेयर बटन पर क्लिक करने से पहले आप सिलेक्ट सकते हैं कि किन सेक्शन को पब्लिश किया जाए.
- यदि आप अभी तक अपने स्वयं के हाइलाइट नहीं देख सकते हैं, लेकिन अन्य मित्रों ने उन्हें साझा किया है. तो आप वहां आ रहे See Your Own 2021 Highlights: Try it के बटन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Facebook Scam: फेसबुक पर आ रहे ‘Its you in the video’ मैसेज से रहें दूर, हैक हो सकता है फोन
आपको बता दें कि मेटा ने दुनिया भर में अंग्रेजी बोलने वाले यूजर्स के लिए एक नई बहुत जरूरी सुविधा का टेस्ट शुरू कर दिया है, जिसमें वो क्रिएटर्स भी शामिल हैं जिनके अकाउंट को लॉक कर दिया गया है. यह एक जरूरी सर्विस होगी क्योंकि लोग अक्सर यह नहीं जानते कि अपने अकाउंट को कैसे दोबारा पाया जाए या किससे कॉन्टेक्ट किया जाए. फेसबुक ने इस फीचर की टेस्टिंग उन क्रिएटर्स के साथ भी शुरू कर दी है, जिनके पास कोई रिलेशनशिप मैनेजर नहीं है. जब आप अपने अकाउंट का एक्सेस खो देते हैं या जब कोई आपके अकाउंट को ब्लॉक कर देता है, तो फेसबुक पॉप-अप दिखाएगा जिसमें यूजर्स को उनके साथ चैट करने के लिए कहा जाएगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: WhatsApp पर जल्द मिलेगा कोई भी मीडिया फाइल भेजने से पहले रिसीवर को एडिट करने का ऑप्शन