Monday, December 13, 2021
Homeटेक्नोलॉजीफेसबुक-इंस्टाग्राम लाया 2021 की यादें ताजा करने के लिए ये कमाल का फीचर

फेसबुक-इंस्टाग्राम लाया 2021 की यादें ताजा करने के लिए ये कमाल का फीचर


Instagram-Facebook New Feature: 2021 को विदाई देने के लिए मेटा (Meta) ने खास तैयारी की है. कंपनी ने अपने फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Insagram) प्लेटफॉर्म के लिए ‘ईयर इन रिव्यू’ (‘Year in Review’) फीचर को लॉन्च कर दिया है. इसके तहत इसके यूजर्स अब उन फीलिंग्स, लोग, दोस्त और जगह को लेकर ‘ईयर टुगेदर’ (Year Togeher) नाम से एक कार्ड बना सकते हैं, जिन्होंने उनके लिए 2021 में सबसे ज्यादा महत्व रखा. कार्ड बनाने के बाद इसे शेयर भी किया जा सकता है. वहीं इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए ‘प्लेबैक’ का ऑप्शन है. इमसें वह साल की 10 स्टोरी को जोड़ सकते हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं कैसे कर सकते हैं इनका इस्तेमाल.

कैसे काम करेगा ‘ईयर टुगेदर’

अगर आप फेसबुक पर इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले चेक करें कि आपका ऐप लेटेस्ट वर्जन का है या नहीं. अगर ऐप पुराना है तो उसे अपडेट कर लें.
  • इसके बाद फीड सेक्शन में जाएं. यहां आपको ‘ईयर टुगेदर’ का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको वो लोग जिनसे आपने फेसबुक पर ज्यादा इंटरेक्ट किया है, वो जगह जहां आप ज्यादा घूमे हैं और वो दोस्त जिनसे आपने ज्यादा बात की है से जुड़े कार्ड दिखेंगे.
  • अब आप अपने हिसाब से इमेज का चयन करके कार्ड बना सकते हैं.
  • कार्ड बनाने के बाद आपको उसे शेयर बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यह कार्ड आपके फेसबुक फ्रेंड्स को दिखने लगेगा.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Payment: खो गया है UPI पिन? यहां जानिए अब आपको क्या करना होगा

इंस्टाग्राम प्लेबैक फीचर को ऐसे करें यूज

अगर आप इंस्टाग्राम के प्लेबैक फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इन प्रक्रियाओं को पूरा करें.

  • इंस्टाग्राम ऐप को खोलें. अब आपको टॉप पर फीड के पास एक मैसेज दिखेगा, जिसमें आपको अपना प्लेबैक चेक करने का विकल्प दिखाई देगा.
  • अब आपको प्लेबैक कस्टमाइजेशन पर क्लिक करना है. इसके बाद अपनी पसंद के हिसाब से स्टोरी एडिट करके उसे पोस्ट करके अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.
  • आप अपनी पुरानी स्टोरी पर फिर से कोई नया स्टिकर, लिंक व दूसरी चीजें जोड़ सकते हैं.
  • इस बात का ध्यान रखें कि प्लेबैक फीचर के तहत आप 10 स्टोरी को अपने आर्काइव से चुन सकेंगे, जिन्हें आपने पिछले 1 साल में पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें : Smartphone Tips And Tricks: आपके स्मार्टफोन में स्लो चल रहा है इंटरनेट, जानिए कैसे बढ़ाएं स्पीड



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular