Wednesday, November 10, 2021
Homeलाइफस्टाइलफेवरेट रंग भी देता है ऊर्जा, जैसा रंग वैसे मन 

फेवरेट रंग भी देता है ऊर्जा, जैसा रंग वैसे मन 


Color: शरीर की ऊर्जा को बनाए रखने और शारीरिक आभामंडल को मजबूत रखने के लिए यदि अनुकूल रंगों का प्रयोग किया जाए, तो इससे करियर और लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होती है. आइए जानते है ऐसे ही कुछ रंगों के प्रभावों के बारे में-

लाल- यह रंग व्यक्ति की पहचान कराता है. इस रंग में ताकत, क्षमता, उत्साह और आत्मविश्वास झलकता है. इस रंग को पसंद करने वाले लोग अपनी भावनाओं को संवेदना और शारीरिक क्रियाओं में व्यक्त करते हैं. ऐसे लोग ईमानदार और अपनी भावनाओं को बेबाक तरीके से पेश करने वाले होते हैं. ये जीवन को उत्साहजनक तरीके से जीते हैं.

वानस्पतिक हरा- वनस्पति की भांति हरा रंग सुरक्षा, तर्क, संरचना और अनुशासन आदि में भरोसा करने की प्रवृत्ति को दर्शाता है. यह शारीरिक और मानसिक दृढ़ता दिखाता है. हालांकि इस रंग को पसंद करने वाले व्यक्ति बुद्धिमान होते हैं, पर इनमें खुद को व्यक्त करने की कमी होती है, जिससे कई बार इन्हें गैर जिम्मेदार भी मान लिया जाता है.

हरा – हरे रंग को पसंद करने वाले लोग परिवर्तन पसंद करने वाले और बुद्धिमान होते हैं. इनके पास ढेरों आइडियाज होते हैं. और उसी के बल पर ये काम करते हैं. इनमें जबरदस्त प्रतियोगात्मक क्षमता होती है. तथा कई बार तो ये जोखिम लेने से भी नहीं चूकते हैं. जीवनसाथी से उचित सम्मान की अपेक्षा होती है. समायोजन अच्छा होता है.

नारंगी – यह रंग बहादुरी और गंभीरता का द्योतक है. ऐसे लोग चुनौतियों से लड़ना पसंद करते हैं और कई बार अपने साहस का लोहा मनवाते हैं. नारंगी रंग जीने की जिजीविषा को भी दिखाता है. ये लोग चाहें तो अपने जीवन के स्तर को बढ़ा भी सकते है. इनमें अपने उग्र स्वभाव को काबू में रखने की भी क्षमता होती है.

मैजेंटा – जिन्हें मैजेंटा रंग पसंद है, वह जीवन को अलग नजरिये से देखते हैं. हालांकि इन पर तनाव का असर नहीं होता , पर यह  दूसरों को परेशानी में भी डाल देते हैं. इन लोगों के पास मजबूत इच्छाशक्ति होती है और ये बुद्धिमान भी होते हैं, पर इन्हें दूसरे लोग समझ नहीं पाते. इन्हें तकनीकी चीजें और आविष्कार आकर्षित करता है. ऐसे लोग स्वभाव से कुछ रुखी प्रवृत्ति के होते हैं और अपने इस रवैये की वजह से ही इनके दोस्तों की संख्या में भी कम होती है.

पीला- यह रंग अध्यात्मिक होने के साथ-साथ प्रेम-भावुक, ऊर्जा और खेल का प्रतीक माना जाता है. इस रंग से प्रभावित व्यक्ति संवेदनशील तो होते हैं साथ ही इनमें दूसरों की मदद करने की भावना भी होती है. वह या तो शर्मीले होते हैं या मौज मस्ती करके जीने वाले. इनका स्वास्थ्य अच्छा होता है और ये प्रकृति प्रेमी भी होते हैं.

नीला – इस रंग को पसंद करने वाले व्यक्ति को पृथ्वी पर सबसे प्यारे और सहयोगी व्यक्ति के रूप में जाना जाता है. इनके जीवन में रिश्तों और आध्यात्म का महत्व होता है. सुकून की तलाश है, तो इस रंग के आभामंडल वाले व्यक्ति के पास जाना चाहिए.

भूरा रंग – यह लोग लंबे समय तक रिश्ते निभाने और तर्क में विश्वास रखते हैं, वह लॉजिकल टैन रंग को पसंद करते हैं. यह हल्के रंगों का समूह होता है. इस रंग को पसंद करने वाले लोग धैर्य पूर्वक काम करने में विश्वास करते हैं. ऐसे लोगों के लिए भावनात्मक व्यवहार का कोई मतलब नहीं होता.

यह भी पढ़ें: 
मेष राशि के बच्चों के सिर पर फेरे हाथ और सिंह राशि के बच्चों के दिल पर न पहुंचाएं चोट, राशि के अनुसार कैसे करें पैरेंटिंग

दिशा ज्ञान: सूर्य को देखकर दिशा तय न करें



Source link

  • Tags
  • Blue
  • color
  • Color Red
  • Green
  • Magenta
  • orange
  • Passionate
  • Red
  • Red Color
  • Vegetable Green
  • Yellow
  • yellow color
  • नारंगी
  • नीला
  • पीला
  • मैजेंटा
  • रंग
  • लाल
  • वनस्पति हरा
  • हरा
Previous articleGoogle Pixel 6 में दिखी बड़ी खामी, बिना रजिस्टर्ड फिंगरप्रिंट से भी हो रहा है अनलॉक!
Next article1000 Diwali Rockets Ek Sath – 100% Dhamakedar
RELATED ARTICLES

19 नवंबर को लगने जा रहा है सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान

मकर राशि में आज और कल तीन ग्रहों की युति, शनि और गुरु के साथ आ चुका है मन के कारक ‘चंद्रमा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Halwa Benefits: इन लोगों की हो जाएगी ‘चांदी’, सिर्फ ये हलवा खाने से मिलेंगे गजब फायदे

Best of CID (सीआईडी) – Case Of The King's Bodyguard – Full Episode

19 नवंबर को लगने जा रहा है सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान

12GB रैम और 120Hz डिस्प्ले के साथ आएगा OnePlus 10 Pro फोन! 5K रेंडर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक…