Wednesday, October 20, 2021
Homeकरियरफेडरल बैंक ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए मांगे आवेदन, चेक करें डिटेल्स

फेडरल बैंक ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए मांगे आवेदन, चेक करें डिटेल्स


Federal Internship Program 2021फेडरल बैंक ने अपने दो साल के इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस इंटर्नशिप प्रोग्राम से कैंडिडेट्स मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) से पीजी डिप्लोमा के साथ-साथ 5.70 लाख रुपये प्रति वर्ष की कमाई करने में सक्षम होंगे. बता दें कि फेडरल इंटर्नशिप प्रोग्राम (FIP)’ टाइटल वाला कोर्स मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज (MaGE) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. सफल समापन पर इंटर्न को मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) से बैंकिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा.

आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 23 अक्टूबर है
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 23 अक्टूबर है और ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार federalbank.co.in/federal-internship-program पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- कोर्स के लिए आवेदन करने के लिएउम्मीदवार के पास 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन लेवल पर मिनिमम एग्रीगेट 60 प्रतिशत मार्क्स या उससे अधिक होने चाहिए.

आयु इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 1 अक्टूबर 2021 को 27 वर्ष है.

डोमेसाइल- उम्मीदवारों के डोमेसाइल का प्लेस आंध्र प्रदेशदिल्लीगोवाहरियाणागुजरातकर्नाटककेरलमहाराष्ट्रपंजाबतमिलनाडुतेलंगाना या उत्तर प्रदेश का कोई भी राज्य हो सकता है.

FIP कोर्स करने वाले उम्मीदवार सालाना 5.70 लाख रुपये कमा सकते हैं
फेडरेल इंटर्नशिप प्रोग्राम (FIP)’ टाइटल वाले कोर्स की अवधि दो वर्ष है. कोर्स MAGE द्वारा वर्चुअल सेशन और फेडरल बैंक शाखाओं/कार्यालयों में इंटर्नशिप दोनों को इंटीग्रेटेड करता है. यह लर्निंग के फिजिकल मोड के माध्यम से इंटर्न के ओवरऑल डेवलपमेंट को सुनिश्चित करने पर केंद्रित है. बैंक द्वारा जारी बयान के अनुसारकार्यक्रम में शामिल होने वाला उम्मीदवार प्रति वर्ष 5.70 लाख रुपये तक कमा सकता है.

ये भी पढ़ें

NEET Result 2021: अक्टूबर की इस तारीख को जारी हो सकता है NEET 2021 का परिणाम, ये हैं डिटेल्स

RPSC RAS Admit Card 2021: 27 अक्टूबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा, जानें कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • Bank Jobs
  • Federal Bank
  • Federal Bank internship Eligibility
  • Federal Bank internship Program
  • FIP 2021
  • FIP Application Date
  • Jobs in Federal Bank
  • एफआईपी 2021. एफआईपी 2021 आवेदन तारीख
  • फेडरेल बैंक
  • फेडरेल बैंक इंटर्नशिप प्रोग्राम
Previous articleDolly and Friends | Knock Knock, Pretend Play, Nursery Rhymes and Mystery Wheel Challenge
Next article12GB रैम, Tensor प्रोसेसर और Android 12 के साथ Pixel 6 और Pixel 6 Pro लॉन्च, जानें कीमत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular