जून से अक्टूबर-2021 के बीच की गई स्टडी के दौरान फर्म ने फेसबुक पर चलाए जा रहे 26,000 से ज्यादा एक्टिव जालसाजों के अकाउंट्स की पहचान की। इंस्टाग्राम पर 20,000 से ज्यादा एक्टिव जालसाजों के अकाउंट्स पाए गए। यह साल 2020 से ज्यादा, लेकिन 2019 से कम है। 2019 में ऐसे 56,000 अकाउंट्स की पहचान की गई थी। खास बात यह है कि 2021 में पाए गए लगभग 65% जालसाजी वाले अकाउंट्स चीन में बेस्ड थे। रूस से 14 फीसदी और तुर्की से 7.5 फीसदी ऐसे अकाउंट ऑपरेट किए जा रहे थे।
Ghost Data इटली की एनालिटिक्स फर्म है। इसकी स्थापना साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट एंड्रिया स्ट्रोप्पा ने की है। वह वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम की डेटा एनालिस्ट कंसलटेंट भी हैं। इस फर्म के पास जालसाजों और इस्लामिक स्टेट के सपोर्टरों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे डिजिटल प्रोपोगेंडा का रिकॉर्ड है।
मेटा के लिए ऑनलाइन कॉमर्स एक प्राथमिकता है। इसने खरीदरी करने के नए फीचर्स दिए हैं और कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाया है। लेकिन नकली सामान बेचने वाले यूजर्स कंपनी के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके उसके लिए परेशानी पेश करते हैं। मेटा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि नकली और धोखाधड़ी से जुड़ी सेल ऐसी समस्या है, जो नई तकनीक के साथ हमेशा बनी रहती है। इसे रोकने और धोखेबाजों पर नकेल कसने में लिए हम हर दिन बेहतर हो रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।