Monday, November 15, 2021
Homeगैजेटफुल चार्ज में 200 km रेंज वाला 'Made in India' Corbett 14...

फुल चार्ज में 200 km रेंज वाला ‘Made in India’ Corbett 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च


भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (electric two-wheelers in India) को लेकर लोगों के बीच बढ़ती दिलचस्पी के चलते अब, एक के बाद एक स्टार्टअप सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही भारतीय स्टार्टअप है Boom Motors, जिसने भारत में अपनी नई और दावे अनुसार, बेहद मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) लॉन्च की है। Boom Corbett 14 नाम से लॉन्च यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट में आती है, जिनमें मुख्य अंतर रेंज का है। जहां बेस मॉडल 100 km की रेंज निकालने में सक्षम है। वहीं, दूसरी ओर महंगा Corbett 14-EX इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 200 km दौड़ सकता है।

Boom Corbett 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत 86,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और Corbett 14-EX की कीमत 1,19,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।दोनों मॉडल की ये कीमतें इंड्रोडक्टरी प्राइस (शुरुआती कीमतें) हैं। कंपनी का कहना है कि कुछ दिनों बाद इनकी कीमत में 3,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया जाएगा। यदि आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो आप 500 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Boom Corbett 14 में 3kW क्षमता की BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जबकि Corbett 14-EX में ज्यादा दमदार 4kW क्षमता की BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि बेस मॉडल 65 kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की टॉप स्पीड पकड़ सकता है, जबकि प्रीमियम मॉडल की टॉप स्पीड 75 kmph है। 

जैसा कि हमने बताया, Corbett 14 की रेंज 100 km है, जबकि 14-EX में मौजूद बैटरी पैक की कीमत 200 km है। बूम मोटर्स के अनुसार, बैटरी पैक को घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इन बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में 2.5 घंटे से लेकर 4 घंटे तक का समय लगता है। 

दिखने में यह स्कूटर दमदार लगता है और कंपनी भी इस स्कूटर को लेकर कुछ ऐसा ही दावा कर रही है। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं और सामने की ओर बड़ी गोल हेडलाइट। युवा पीढ़ी को लुभाने के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई डुअल टोन कलर ऑप्शन दिए हैं।



Source link

  • Tags
  • boom corbett
  • boom corbett 14 standard
  • boom corbett 14-ex
  • boom corbett-14
  • Boom Motors
  • electric scooters
  • electric scooters in india
  • latest electric scooters
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • बूम मोटर्स कॉर्बेट 14
  • भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

MINECRAFT MASTI & CHALLENGE

100 साल तक जीना चाहते हैं, तो इन 5 चीजों को डाइट में जरूर शामिल करें

Winter health care tips: सर्दियों में हर किसी को अपनाना चाहिए ये पांच उपाय, नहीं पड़ोगे बीमार, हमेशा दूर रहेंगी बीमारियां

10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए राजस्थान पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन