TVS iQube Electric Scooter: भारत की सड़कों पर अब बिजली दौड़ रही है. आए दिन सड़कों पर नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन उतर रहे हैं. इस मामले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की तादाद सबसे ज्यादा है. पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए लोगों का रुझान ई-बाइक या ई-स्कूटर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.
अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इन दिनों टीवीएस और ओला के ई-स्कूटरों के बीच जबरदस्त स्पर्धा चल रही है. यहां हम टीवीएस के ई-स्कूटर TVS iQube की खासियतों पर रोशनी डाल रहे हैं. लोकल इस्तेमाल के लिए TVS iQube Electric स्कूटर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
एक बार चार्ज होने पर TVS iQube Electric स्कूटर करीब 80 किलोमीटर तक चल सकता है. इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह मात्र 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकता है. इस स्कूटर में पावर के लिए 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है.
TVS iQube स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है और पिछले पहीये में ड्रम ब्रेक लगाया गया है. स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक ट्विन ट्यूब शॉक एब्जॉर्बर लगाया गया है.
कंपनी ने TVS iQube स्कूटर में नई जनरेशन वाला TVS स्मार्टकनेक्ट प्लैटफॉर्म दिया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आधुनिक टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको TVS iQube ऐप की सुविधा भी मिलती है. इस ऐप के ज़रिए आप जिओ-फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन और इनकमिंग कॉल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्यू-पार्क असिस्ट, डे एंड नाइट डिस्प्ले, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और एलईडी हैडलाइट और टेललाइट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कंपनी इस स्कूटर पर 3 साल की वॉरंटी, एक साल के लिए रोड साइड असिस्टेंट जैसी सुविधा दे रही है.
टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) की दिल्ली में शुरुआती कीमत 1,00,777 रुपये है. 5000 रुपये जमा करके इस स्कूटर की बुकिंग कराई जा सकती है. अगर आप किस्तों पर यह स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आप 22,262 रुपये के डाउन पेमेंट पर यह स्कूटर खरीदा जा सकता है. शेष 80,622 की राशि के लिए लोन मुहैया कराया जा रहा है. आप 48 महीने के लिए 2251 रुपये की ईएमआई पर यह स्कूटर अपने घर ला सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Electric Scooter, TVS