Monday, March 28, 2022
Homeगैजेटफुटबॉल स्टेडियम जितना बड़ा एस्ट्रॉयड (Asteroid) इस हफ्ते पहुंचेगा पृथ्‍वी के करीब

फुटबॉल स्टेडियम जितना बड़ा एस्ट्रॉयड (Asteroid) इस हफ्ते पहुंचेगा पृथ्‍वी के करीब


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने कहा है कि एक विशालकाय एस्‍टरॉयड (asteroid) इस हफ्ते पृथ्‍वी के करीब पहुंचेगा। 2013 BO76 नाम का यह एस्‍टरॉयड लगभग 200 से 450 मीटर चौड़ा होगा और 50,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करेगा। एजेंसी ने इस एस्‍टरॉयड को ‘संभावित रूप से खतरनाक’ की कैटिगरी में रखा है, हालांकि इसके पृथ्वी से सुरक्षित दूरी पर उड़ने की उम्मीद है। नासा के अनुसार, एक फुटबॉल स्टेडियम के आकार का यह एस्‍टरॉयड भारतीय के समय के अनुसार शुक्रवार को पृथ्वी के सबसे करीब पहुंच जाएगा।

नासा ने बताया है कि जब यह एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी के सबसे करीब होगा, तब भी इसके और पृथ्‍वी के बीच की दूरी 51 लाख किलोमीटर से ज्‍यादा होगी। यह चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी से 13 गुना ज्‍यादा है। फ‍िर क्‍यों इसे संभावित रूप से खतरनाक की कैटिगरी में रखा गया है? दरअसल ऐसा एस्‍टरॉयड के साइज और पृथ्‍वी से उसकी दूरी को देखते हुए किया जाता है। इसका मतलब यह नहीं होता कि वह एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी के लिए किसी तरह का खतरा बन सकता है। 

एक सवाल यह भी है कि इसे ‘क्‍लोज अप्रोच’ क्‍यों कहा जाता है। दरअसल, यह एक टर्म है, जो साइंटिस्‍ट इस्‍तेमाल करते हैं। इसीलिए तो जब यह एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी के पास पहुंचेगा, तब भी इसकी दूरी बहुत अधिक होगी। क्‍योंकि साइंटिस्‍ट यह टर्म इस्‍तेमाल करते हैं, इसलिए BO76 नाम के एस्‍टरॉयड को नासा की क्‍लोज अप्रोच लिस्‍ट में शामिल किया गया है। 

नासा के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के अनुसार, एस्‍टरॉयड BO76 इस हफ्ते पृथ्‍वी के करीब पहुंचेगा। इसकी रफ्तार लगभग 50,000 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

CNEOS पृथ्‍वी के करीब आने वाले ऑब्‍जेक्‍ट्स को ट्रैक करता है, ताकि समय रहते अलर्ट जारी किया जा सके। एजेंसी ने भरोसा दिया है कि उसे अबतक कोई ऐसा बड़ा एस्‍टरॉयड नहीं मिला है, जो आने वाले वक्‍त में पृथ्वी से टकराकर इसके लिए खतरा पैदा कर सकता है। कहा जाता है कि आखिरी बार जब एक विशाल एस्‍टरॉयड पृथ्वी से टकराया था, तो उसने इस ग्रह से डायनासोर का सफाया कर दिया था। अमेरिकी अंतरिक्षा एजेंसी एक ऐसी तकनीक पर भी काम कर रही है, जो पृथ्वी के लिए किसी भी तरह का खतरा बनने वाले एस्‍टरॉयड के रास्‍ते को बदल सके।  
 





Source link

Previous articlePoco X4 Pro 5G भारत में 28 मार्च को लॉन्च होने के लिए तैयार, मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा
Next article‘Boycott RRR in Karnataka’ trends on Twitter: राजामौली की फिल्म का कर्नाटक में क्यों हो रहा है बहिष्कार
RELATED ARTICLES

Oscars 2022 का आज शाम से आगाज़, भारत में ऐसे देखें लाइव

Bitgert बना Crypto मार्केट का नया स्टार, शिबा इनु की बजाए निवेशकों की पहली पसंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular