Highlights
- इस पोस्टर में एक्ट्रेस एक हाथ में बेलन और एक हाथ में पर्स पकड़े हुए नजर आ रही हैं।
- फिल्म के पोसेटर से लग रहा है कि फिल्म में शिल्पा एक हाउस वाइफ का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जल्द ही एक बार फिर बिग स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। शिल्पा जल्द ही फिल्म ‘सुखी’ में नजर आने वाली हैं। उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर इंस्टाग्रास पर शेयर किया है।
इस पोस्टर में एक्ट्रेस एक हाथ में बेलन और एक हाथ में पर्स पकड़े हुए नजर आ रही हैं। फिल्म के पोसेटर से लग रहा है कि फिल्म में शिल्पा एक हाउस वाइफ का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं, जो घर संभालने के अलावा जीवन में अपने लिए बहुत कुछ करना चाहती है।
पोस्ट शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, “थोड़ी बेधड़क सी हूं मैं, मेरी जिंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशर्म कहती है तो क्या, किसी से कम नहीं है मेरे ख्वाब!”
इस फिल्म के साथ सोनल जोशी अपना डायरेक्शनल डेब्यू कर रही हैं। सोनल इससे पहले ‘धूम 3’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुकी हैं। गुलशन कुमार और टी-सीरीज प्रस्तुत कर रहे हैं अबुदंतिया एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म सुखी। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्राऔर शिखा शर्मा द्वारा किया जा रहा है।
आपको बता दें कि शिल्पा ने बीते साल ही में कॉमेडी-ड्रामा ‘हंगामा 2’ के साथ कई सालों के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी।