Monday, November 8, 2021
Homeखेलफिटनेस के प्रति जुनून से लंबे समय से क्रिकेट में बना हूं-...

फिटनेस के प्रति जुनून से लंबे समय से क्रिकेट में बना हूं- शोएब मलिक


Image Source : GETTY
Shoaib Malik opens up on seeing himself fit after his blazing knock against Scotland

शोएब मलिक 39 वर्ष के हैं लेकिन अब भी मैदान पर बने हुए हैं और पाकिस्तान के इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि फिटनेस के प्रति जुनूनी बनने से उनका अंतरराष्ट्रीय करियर इतना लंबा खिंच पाया है। मलिक पिछली सदी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। उनकी टीम के कुछ साथियों का तब जन्म भी नहीं हुआ था, लेकिन उन्हें पाकिस्तानी टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में आंका जाता है और वह अपने दम पर मैच जीतने की काबिलियत भी रखते हैं।

मलिक ने रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों पर 54 रन बनाकर फिर से अपना कौशल दिखाया जिससे पाकिस्तान ने 72 रन से जीत दर्ज की। मलिक ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो जब मैं आइना देखता हूं तो मेरे अंदर खुद को फिट रखने का जुनून पैदा होता है और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैं आज भी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। इससे मदद मिल रही है और आखिर में टीम को भी इससे फायदा मिलता है।”

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो आपको प्रत्येक दिन अभ्यास करना होगा और मैं यही कर रहा हूं। मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि मैं एक साल या दो साल और खेलूंगा। अभी एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता चल रही है और मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं।”

पाकिस्तान सुपर 12 के ग्रुप दो में शीर्ष पर रहा और सेमीफाइनल में उसका सामना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा। आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2009 के बाद आईसीसी की किसी प्रतियोगिता में अपना पहला अर्धशतक जमाने वाले मलिक ने कहा, “निश्चित तौर हमने ऑस्ट्रेलिया को देखा है, जिस तरह से वे खेल रहे हैं। वे वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हम भी अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन निश्चित रूप से यह दोनों टीमों के लिये कड़ी चुनौती होगी।”

उन्होंने कहा, “अभी सेमीफाइनल में कुछ दिन शेष हैं इसलिए हम इसके लिये रणनीति तैयार करेंगे।” मलिक टी20 विश्व कप के लिये पाकिस्तान की शुरुआती 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन सोहैब मकसूद के चोटिल होने के कारण बाहर होने से उन्हें टीम में लिया गया।

IND v NAM, T20 World Cup: नामीबिया के खिलाफ जीत से T20 वर्ल्ड कप अभियान का अंत करना चाहेगी टीम इंडिया

उन्होंने कहा, “जब पहली टीम घोषित की गयी तो मैं कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेल रहा था। टीम में मेरा नाम नहीं था। बेशक मुझे बुरा लगा। मैं बहुत निराश था। मैंने बहुत सी ऐसी टीमें देखी हैं जिनमें मेरा नाम नहीं था, लेकिन जब आप विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो दुख होता है।”





Source link

Previous article19 नवंबर को इस सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानिए भारत में कहां-कहां दिखाई देगा
Next articleजानिए भारतीय राजनेता लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उनका कुंडली विश्लेषण
RELATED ARTICLES

पद्म भूषण मिलने के बाद सिंधू बोलीं- ये पुरस्कार प्रोत्साहित करते हैं

खिलाड़ियों को IPL के बजाय देश को प्राथमिकता देनी चाहिए: कपिल देव

T20 World Cup: समीफाइनल में जगह न बना पाने पर पूर्व खिलाड़ी हुए टीम इंडिया से निराश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

इस घटना🧒🏻🔥 ने सबको हैरान कर दिया🤯 | Mysterious Story In Hindi | #shorts #HPFacts

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में फॉलो करें ये टिप्स, रूखी स्किन से मिलेगा छुटकारा, हमेशा चमकता रहेगा चेहरा

पद्म भूषण मिलने के बाद सिंधू बोलीं- ये पुरस्कार प्रोत्साहित करते हैं

Taarak Mehta के जेठालाल की अंग्रेजी सुनकर हिल जाएगा दिमाग, शब्दों की कर देते हैं ऐसी-तैसी!