Wednesday, November 10, 2021
Homeलाइफस्टाइलफल- सब्जियां रखने से पहले इस तरह चमकाएं गंदा फ्रिज, बैक्टीरिया रहेंगे...

फल- सब्जियां रखने से पहले इस तरह चमकाएं गंदा फ्रिज, बैक्टीरिया रहेंगे दूर


Fridge Cleaning Tips: किचन में सबसे ज्यादा साफ-सफाई की जरूरत होती है. रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एप्लाइंस है फ्रिज, जिसे साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी है. आटा, सब्जी, दूध, दही से लेकर खाने-पीने की बहुत सारी चीजें आपको फ्रिज में मिल जाएंगी. फूड स्टोरेज के लिए भी लोग अब फ्रिज का इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे में फ्रिज को साफ रखना सबसे जरूरी है. अगर फ्रिज को समय-समय पर साफ नहीं किया जाए, तो इससे बैक्टीरिया खाने में पहुंच सकते हैं. कुछ लोगों का फ्रिज इतना गंदा हो जाता है कि बदबू आने लगती है. इससे फ्रिज में रखी चीजें भी जल्दी खराब होने लगती हैं. जब भी नए फल और सब्जियां खरीद कर लाएं पहले अपने फ्रिज को साफ कर लें फिऱ फल और सब्जियों को धो कर सूखने के बाद ही फ्रिज में स्टोर करें. जानते हैं फ्रिज को साफ करते वक्त आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. 

इस तरह करें फ्रिज की सफाई 

1- फ्रिज की सफाई करते वक्त सबसे पहले पुरानी सारी सब्जियां और फल बाहर निकाल लेने चाहिए.

2- अगर फ्रिज से बदबू आ रही है, तो सफाई के लिए बेकिंग सोडा या नींबू के रस इस्तेमाल करें.

3- फ्रिज में रखे सभी सामान को बाहर निकाल लें. पुराने फल और सब्जियों को एक जगह रख लें.

4- आप एक कटोरी में थोड़ा गर्म पानी लें. अब इसमें नमक डालकर किसी कपड़े की सहायता से फ्रिज को अंदर से साफ कर लें. 

5- साफ करने के बाद आप चाहें तो फ्रिज को कुछ घंटे के लिए खुला भी रख सकते हैं. 

6- अब फ्रिज में लगी सारी ट्रे को बाहर निकालकर अच्छी तरह धो लें, सूखने पर फ्रिज में लगा दें.

7- कोशिश करें कि बचा हुआ सामान ज्यादा दिनों तक फ्रिज में स्टोर न रहे.

8- फ्रिज में कभी भी सामान को खुला न रखें. खाने-पीने की चीजों को खोलकर रखने से पूरे फ्रिज में स्मैल हो जाती है, इसलिए चीजों को हमेशा ढककर रखें.

9- आप फ्रिज को साफ करने के लिए गर्म पानी, बेकिंग सोडा, विम जेल और सफेद सिरका डालकर एक घोल बना लें. इसे स्प्रे बोतल में डालकर इससे फ्रिज साफ करें. 

10- फ्रिज में बदबू आ रही है, तो वाइट विनेगर से फ्रिज की सफाई करें. एक कटोरी में वाइट विनेगर डालकर फ्रिज में रख दें. इससे बदबू चली जाएगी.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: सर्दियों में पिएं ब्रोकली सूप, बच्चों को भी पसंद आएगा इसका क्रीमी फ्लेवर, जानिए रेसिपी



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • Cleaning Tips
  • fridge cleaning hacks
  • fridge cleaning liquid name
  • fridge cleaning services
  • fridge cleaning spray
  • fridge cleaning spray india
  • fridge cleaning Tips
  • how to clean fridge with baking soda
  • how to clean refrigerator with vinegar
  • Kitchen Hacks
  • Lifestyle
  • Tips and Tricks
  • urban clap fridge cleaning
  • एबीपी न्यूज़
  • किचिन हैक्स
  • फ्रिज की सफाई कैसे करें
  • फ्रिज के पीले दाग कैसे हटाए
  • फ्रिज कैसे साफ करते हैं
  • फ्रिज को बंद करना चाहिए या नहीं
  • फ्रिज को साफ करने का सही तरीका
  • फ्रिज खराब होने के कारण
  • फ्रिज चलाने का तरीका
  • फ्रिज ठंडा नहीं होने का कारण
  • फ्रिज में बर्फ जमने का कारण
Previous articleOppo A95 4G में मिल सकते हैं Oppo F19 जैसे स्पेसिफिकेशन, फिलीपींस साइट पर हुआ लिस्ट!
Next articleBhangarh Fort: Mystery of India's most haunted place solved
RELATED ARTICLES

ये हैं सर्दियों के सबसे जरूरी और स्टाइलिश वुमेन क्लॉथ,  एमेजॉन से खरीदें 500 रुपये से कम में

तेजी से वजन घटाने में मदद कर सकता है गुलाबी नमक, जाने कैसे करें इसका इस्तेमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Oppo A95 4G में मिल सकते हैं Oppo F19 जैसे स्पेसिफिकेशन, फिलीपींस साइट पर हुआ लिस्ट!

छत्तीसगढ़ में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के हजारों पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई