Highlights
- शिबानी दांडेकर ने अपने हाथों में नया टैटू बनवाया है
- शिबानी और फरहान जल्द ही शादी करने वाले हैं
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अगले माह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं वेडिंग फंक्शन शुरू होने से पहले शिबानी ने अपने हाथों में प्यारा सा टैटू बनवाया है। एक्ट्रेस ने वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टेट्स पर शेयर की है।
शिबानी दांडेकर ने अपने दाएं हाथ की कलाई के पास 3 उड़ते हुए पक्षी की तस्वीर बनवाई है।
सारा अली खान मां अमृता के साथ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंची उज्जैन
Shibani Dandekar gets inked bird tattoo on her hand before her marriage with Farhan Akhtar
बता दें कि शिबानी ने अगस्त 2021 में अपने जन्मदिन पर बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवाया था। फरहान और शिबानी तीन साल से अधिक समय से रिश्ते में हैं और अब ये कपल ने आखिरकार इसे अगले पड़ाव पर ले जाने का फैसला किया है।
कोरोना के कारण ‘आचार्य’ हुई पोस्टपोन, 4 फरवरी को रिलीज होने वाली थी चिरंजीवी की फिल्म
Shibani Dandekar gets inked bird tattoo on her hand before her marriage with Farhan Akhtar
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि ये कपल शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। कार्ड्स पर शादी लंबे समय से ड्यू है। ये कपल पिछले कुछ समय से शादी की योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं और आखिरकार इन्होंने ये फैसला किया है। 21 फरवरी को वह अपने रिश्ते को एक नया मोड़ देंगे।