1. Oppo Reno7
Oppo पिछले साल चीन में Oppo Reno7 series को लॉन्च कर चुकी है। अब यह सीरीज भारत में लॉन्च होने जा रही है। Reno7 सीरीज भारत में 4 फरवरी को लॉन्च होगी और इसमें Reno7 और Reno7 Pro 5G शामिल होंगे। Reno7 सीरीज के भारतीय मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन चाइनीज मॉडल से अलग होंगे। Oppo Reno7 में 6.43 इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। फोन में 48MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 SoC होगा जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है। 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4,500mAh की बैटरी होगी।
Reno7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.55-इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होगी। इसमें 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप रियर में होगा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। फोन में MediaTek Dimensity 1200 MAX प्रोसेसर देखने को मिलेगा जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है। 4,500mAh की बैटरी के साथ इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। सीरीज की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये हो सकती है।
2. Infinix Zero 5G
Infinix Zero 5G स्मार्टफोन 8 फरवरी को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर होगा। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh की हो सकती है और साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। फोन ओरेंज और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में आ सकता है। Infinix Zero 5G का प्राइस 20 हजार रुपये के लगभग हो सकता है।
3. Redmi Note 11 and Note 11S
Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi की Note 11 सीरीज़ भारत में 9 फरवरी को लॉन्च होने जा रही है। इसमें Redmi Note 11 और Redmi Note 11S शामिल होंगे। फोन के स्पेसिफिकेशन्स अधिकारिक तौर पर सामने नहीं आए हैं लेकिन पिछले दिनों आए लीक्स के अनुसार, Redmi Note 11 में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी जिसका साइज 6.43 इंच होगा। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz बताया जा रहा है और यह एक AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा देखने को मिलेगा। जबकि Redmi Note 11S में 108MP का मेन लेंस देखने को मिल सकता है।
Redmi Note 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट होगा जबकि Redmi Note 11S में मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट हो सकता है। दोनों स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग से लैस होंगे। Redmi Note 11 की कीमत 13,999 रुपये से शुरू हो सकती है जबकि Redmi Note 11S का प्राइस 16,999 से शुरू हो सकता है।
4. Vivo T1 5G
Vivo भारत में 9 फरवरी को Vivo T1 5G लॉन्च कर सकती है। यह वैल्यू फॉर मनी डिवाइस बताया जा रहा है जिसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी हाल ही में लीक हुए थे। भारत में Vivo T1 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हो सकते हैं लेकिन अभी कन्फिग्रेशन पुष्टि नहीं की जा सकती है। स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये के आसपास बताई जा रही है।
5. Samsung Galaxy S22
Samsung Galaxy S22 सीरीज 9 फरवरी को लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि Galaxy S21 सीरीज एक सफल सीरीज में शामिल है और अब इसके अपग्रेडेड स्मार्टफोन नई सीरीज में आने वाले हैं। अपने अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग Galaxy S22 को लॉन्च करने जा रही है जिसमें Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra होंगे।
सीरीज के स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। Galaxy S22 में 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी और Galaxy S22+ में 6.6 इंच की डिस्प्ले होगी। दोनों ही फुलएचडी प्लस पैनल के साथ हैं जो कि AMOLED 2X पैनल हैं। Galaxy S22 Ultra में QHD+ LTPO AMOLED पैनल होगा। तीनों में ही 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा।
Galaxy S22 और Galaxy S22+ में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। Galaxy S22 Ultra में 108MP का मेन लेंस है और 10MP टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा 10MP पेरिस्कोप और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा है। मार्केट्स को देखते हुए इस सीरीज में Exynos 2200 और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा।
इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की बैटरी की बात करें तो Galaxy S22 में 3,700mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग है जबकि Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra में क्रमश: 4,500mAh और 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत 67,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।
6. Realme 9 Pro series
Realme की ओर से यूरोपियन और इंडियन मार्केट में फीचर सेंट्रिक बजट फोन सीरीज लॉन्च होने जा रही है। सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ यूरोप में 15 फरवरी को लॉन्च होने वाले हैं और भारत में इनके 16 फरवरी को लॉन्च होने की उम्मीद है।
Realme 9 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.59 इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन होगी। Realme 9 Pro+ में 6.43 इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन होगी। रियलमी 9 प्रो में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा जबकि रियलमी 9 प्रो+ में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।
इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 9 प्रो में 64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जबकि 9 प्रो+ में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। रियलमी 9 प्रो में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर होगा और रियलमी 9 प्रो+ में डायमेंसिटी 920 चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 8GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज होगी। Realme 9 Pro सीरीज़ के स्मार्टफोन्स की कीमत भारत में 15,000 रुपये से शुरू हो सकती है।
7. Moto Edge 30 Pro
Motorola अपने Edge X30 को इंडियन और ग्लोबल मार्केट में Moto Edge 30 Pro के रूप में लॉन्च कर सकती है। लेकिन अभी इसकी कोई लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं है। Moto Edge 30 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की OLED FHD+ डिस्प्ले हो सकती है। यह एक फ्लैगशिप फोन होगा जो Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज होगी। Edge X30 की बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh की हो सकती है और इसमें 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। फोन की प्राइसिंग डीटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं।
8. iQOO 9
iQOO 9 सीरीज़ चीन में लॉन्च हो चुकी है और फरवरी में यह भारत में लॉन्च हो सकती है। सीरीज के मॉडल्स को कई सर्टिफिकेशन मिल चुकी हैं और उम्मीद है कि इनका लॉन्च इसी महीने हो सकता है। सीरीज में iQOO 9 और iQOO 9 Pro का लॉन्च होना है जो कि चाइनीज मॉडल iQOO 8 के ही रिब्रांडेड मॉडल हैं। iQOO 9 में Snapdragon 888+ प्रोसेसर हो सकता है और iQOO 9 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें वनिला मॉडल में 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है जबकि प्रो मॉडल में क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है। iQOO 9 Pro में 50MP + 50MP + 16MP ट्रिपल रियर कैमरा होगा और iQOO 9 में 48MP + 12MP + 13MP ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। भारत में ये स्मार्टफोन किस प्राइस पर लॉन्च होंगे, अभी नहीं कहा जा सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि सीरीज की शुरुआती कीमत 40,000 रुपये हो सकती है।
9. Realme GT2
Realme ने GT2 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। जल्द ही यह भारत में लॉन्च हो सकती है। सीरीज में Realme GT2 और Realme GT2 Pro स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स चाइनीज मॉडल्स के जैसे ही होंगे। Realme GT2 में Snapdragon 888 चिप होगी और Realme GT2 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 एसओसी दिया जाएगा। रियलमी जीटी 2 प्रो में 6.7 इंच की QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जबकि GT2 में 6.62 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।
इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो Realme GT2 में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP का मेन लेंस है जिसके साथ एक अल्ट्रावाइड कैमरा और एक मैक्रो शूटर होगा। GT2 Pro में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा और उसके साथ एक माइक्रोस्कोपिक लेंस दिया गया है। स्मार्टफोन्स में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
10. Redmi K50
Redmi K50 सीरीज का लॉन्च भी इसी महीने हो सकता है। सीरीज में Redmi K50, K50 Pro, K50 Pro+ और K50 Gaming Edition शामिल हैं। Redmi K50 में Dimensity 700 SoC होगा जबकि Redmi K50 Pro में Snapdragon 870 चिप देखने को मिल सकती है। Redmi K50 Pro+ में Snapdragon 8 Gen 1 और K50 Gaming Edition में Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया जा सकता है। सीरीज के स्मार्टफोन्स में 120 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फिलहाल सीरीज का लॉन्च चीन में ही होना है और ग्लोबल लॉन्च उसके बाद आने वाले कुछ दिनों में संभव है।
11. Nubia Red Magic 7
Nubia Red Magic 7 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट जल्द ही सामने आ सकती है। बहुत हद तक फोन के इसी महीने में लॉन्च होने के आसार हैं। Snapdragon 8 Gen 1 से लैस Nubia Red Magic 7 एक गेमिंग स्मार्टफोन है जिसमें 6.8 इंच की FHD+ डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल सकता है। फोन में 18 जीबी की रैम और बैटरी के साथ 165W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
12. Black Shark 5
लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स (latest gaming smartphones) की लिस्ट में Black Shark 5 भी इसी महीने जुड़ सकता है। सीरीज में दो स्मार्टफोन-Black Shark 5 और Black Shark 5 Pro होंगे। Black Shark 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले होगी। जबकि Black Shark 5 Pro में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होगी। प्रो वेरिएंट में Snapdragon 8 Gen 1 चिप दी गई है और 5,000mAh की बैटरी है। वनिला मॉडल में Snapdragon 888+ चिप होगी और 4,600mAh की बैटरी है। दोनों ही मॉडल्स में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
13. Lenovo Legion Y90
Lenovo Legion Y90 चीन के स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद इसी महीने लॉन्च हो सकता है। फोन में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। Snapdragon 8 Gen 1 से लैस इस फोन में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 64MP + 16MP का डुअर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है। फोन में 5,600mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, गोल्ड, रेड, स्यान, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
14. Vivo V23e
Vivo का Vivo V23e स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च हो सकता है। फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं है लेकिन इसकी कीमत के बारे में कहा गया है कि यह फोन 25 हजार से 30 हजार रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है। फोन के स्पेसिफिकेशन थाईलैंड में लॉन्च हुए मॉडल की तरह बताए जा रहे हैं जिसमें 6.44 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले, 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 44MP सेल्फी कैमरा हो सकता है। फोन में Dimensity 810 प्रोसेसर होगा और इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है। 4,050mAh की बैटरी कैपिसिटी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें देखने को मिल सकता है।
15. Realme C31
Realme C31 के सर्टिफिकेशन इशारा करते हैं कि फोन इसी महीने लॉन्च हो सकता है। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसे इस महीने भारत और एशिया के दूसरी मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में बटज रेंज प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी हो सकती है जिसके साथ 10W फास्ट चार्जर हो सकता है। Realme C31 में Android 11 OS और Bluetooth v5.0 का सपोर्ट होगा।
16. Samsung Galaxy A33 5G, A53 5G
सैमसंग की ओर से Samsung Galaxy A33 5G और Samsung Galaxy A53 5G को इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy A33 5G में 6.4 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले हो सकती है। यह एक एमोलेड पैनल होगा। इसमें 48 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर होगा।
Samsung Galaxy A53 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा जिसमें 6.46 इंच की डिस्प्ले होगी। फोन में Exynos 1200 एसओसी देखने को मिल सकता है। गैलेक्सी ए53 5जी में ट्रिपल कैमरा सेटअप के अंदर 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर देखने को मिल सकता है। इसमें 4,680mAh की बैटरी हो सकती है और साथ ही 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हो सकता है। फोन के प्राइस डीटेल्स अभी तक सामने नहीं आए हैं।
ये हैं फरवरी 2022 में लॉन्च होने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन्स … आपको इनमें से किस फोन के लॉन्च का इंतजार है अपने कमेंट्स में हमें बताएं।