सर्दियों का मौसम आ गया है ऐसे में अक्सर उंगलियों की फटने की समस्याएं बनी रहती हैं, यदि आप भी फटी हुई उंगलियों से रहते हैं परेशान तो अपना सकते हैं घरेलू उपायों को।
नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आ गया है ऐसे में त्वचा में दिक्कतें तो आती रहती हैं साथ ही साथ उंगलियों के भी फटने का भी डर बना रहता है। सर्दियों का मौसम आते ही हाँथ में रूखा पन आना भी शुरू हो जाता है। उंगलियों के फटने के पीछे भी कई कारण हो सकते हैं जैसे कि अत्यधिक साबुन के इस्तेमाल के कारण, संक्रमण के कारण, बार-बार बर्तन धोने के कारण,एक्जिमा के कारण आदि। सर्दियों के मौसम में यदि पानी का अधिक इस्तेमाल किया जाए तो ऊँगली के फटने की समस्या बनी रहती है। वहीं जिनकी ड्राई स्किन होती है उनको भी ये समस्या देखने को मिल सकती है।
इसलिए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में जो आपकी फटी हुई उंगली को कोमल बना के रखने में मददगार साबित होंगें।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से उँगलियाँ के फटने की समस्या काफी ज्यादा कम होती जाती है। आपको बताते चलें कि एलोवेरा जेल में अनेकों फ़ायदेमन्द तत्व पाए जाते हैं। जैसे कि एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी आदि। ये त्वचा को सॉफ्ट बना के रखने में मददगार होते हैं। वहीं रूखी त्वचा को सॉफ्ट बना के रखने में भी मदद करते हैं। आप एलोवेरा जेल को सुबह व शाम हलके-हलके हाथों से मालिश कर सकते हैं। इसे कम से कम एक घंटे तक लगा रहने दें। फिर आप अपनी उंगलियों को अच्छे से साफ़ कर लें आपको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: हरे धनिया का कैसे करें प्रयोग ताकि पिम्पल्स की समस्या रहे दूर
अलसी का तेल
अलसी के तेल की फायदे की बात करें तो ये भी त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। स्किन से जुड़ी अनेकों समस्याओं को दूर करने में अलसी का तेल आपकी बहुत ही ज्यादा मदद कर सकता है। वहीं यदि सर्दियों के मौसम में रोजाना आप अलसी के तेल को अपनी उंगलियों में इस्तेमाल करते हैं तो इससे त्वचा सॉफ्ट और कोमल बनी रहती है। वहीं लंबे समय तक ये त्वचा को हाइड्रेट रखने में भी मददगार होता है। रात को सोने से पहले बस अलसी के तेल की कुछ बूदों को आप अपने हाथों में लगाएं। ऐसा करने हुई उँगलियाँ जल्दी ठीक हो जाएँगी।
टी ट्री ऑइल
टी ट्री आयल के बारे में शायद आप न जानते हों लेकिन ये भी त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। टी ट्री आयल के इस्तेमाल से आपके फटी हुई उँगलियाँ काफी हद तक ठीक हो सकती हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले आप टी ट्री आयल को एक छोटे से कटोरी में लें फिर इसमें बराबर की मात्रा में नारियल के तेल को मिलाएं। इसके बाद इसे अच्छे से गर्म करें। जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो आप अपने फटे हुए उंगलियों में अच्छे से लगा लें। यदि आप इसे रात में लगा कर के सो जाते हैं और सुबह हाँथ को वाश करते हैं तो आप देखेंगें कि आपकी उँगलियाँ कैसे कोमल और सॉफ्ट बन जाती हैं।
शहद का इस्तेमाल
शहद शरीर को कैसे ढेरों फायदे पहुंचाता है ये बात तो आप जानते ही होंगें। शहद डॉयनेस और रूखेपन की समस्या को दूर करने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होते हैं। यदि सर्दियों के मौसम में अक्सर आप भी ऊँगली फट जाने के समस्या से परेशान रहते हैं तो इससे निजात पाने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आप शहद को ले लीजिये इसके बाद उसमें बराबर की मात्रा में हल्का गर्म नारियल के को मिलायें। फिर इन दोनों को बराबर की मात्रा में मिला कर अपने फटे हुए हाथों में अच्छे से लगाएं। इसे कम से कम आधा घंटा लगे रहने दें। फिर अपने हाथों को वार्म वाटर से धोएं और इसके बाद कोई क्रीम लगाएं।
यह भी पढ़ें: त्वचा में एलेर्जी की समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा तो अपना सकते हैं इन घरेलू उपायों को