Monday, December 6, 2021
Homeटेक्नोलॉजीफटाफट चार्ज होंगे Electric Vehicle, पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार-स्कूटर चार्जिंग की...

फटाफट चार्ज होंगे Electric Vehicle, पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार-स्कूटर चार्जिंग की सुविधा


Electric Vehicle Charging News: आटोमाबइल की दुनिया अब तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में बदल रही है. आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर और बाइक लॉन्च हो रही हैं. सरकार भी ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल के विस्तार को बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए इनकी कीमतों पर डिस्काउंट जैसी योजना चल रही है और ई-व्हीकल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है. लेकिन इसके बाद भी लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की चार्जिंग सुविधा को लेकर इन्हें खरीदने से हिचक रहे हैं.

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जल्द ही देशभर के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने की सुविधा शुरू की जाएगी. आने वाले कुछ समय में आप अपनी इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल पंप पर ही चार्ज करवा सकेंगे और उतने ही समय में जितना समय उसमें पेट्रोल या डीजल भरवाने में लगता है.

इंतजार हुआ खत्म, इस दिन से शुरू होगी  Ola E-Scooter की डिलीवरी

भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे (Mahendra Nath Pandey) ने बताया कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ई-व्हीकल के लिए फास्ट चार्जर डेपलप (Fast Charger) कर रही है. साथ ही 22 हजार पेंट्रोल पंप पर चार्जिग स्टेशन लगाने पर सरकार बातचीत कर रही है.

पेट्रोप पंपों पर चार्ज होंगे ई-वाहन
जानकारी के मुताबिक, भारी उद्योग मंत्रालय तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ देशभर के 22 हजार पेट्रोल पंप पर ई-व्हीकल चार्जर सिस्टम तैयार करने के लिए बात कर रहा है. योजना है कि हर राजमार्ग पर 25 किलोमीटर की दूरी पर एक चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) तैयार किया जाए और शहरों में 3 किलोमीटर के दायरे में एक चार्जिंग स्टेशन होना चाहिए.

बहुत काम का है Google Maps का ये शानदार फीचर, नहीं कटेगा कार का चालान

फास्ट चार्जिंग की सुविधा
जानकारी के मुताबिक, ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Automotive Research Association of India- ARAI) फिलहाल ई-व्हीकल के लिए फास्ट चार्जर विकसित करने पर काम कर रहा है. पुणे स्थित यह संस्थान पहले ही चार्जर का प्रोटोटाइप डेवलप कर चुका है. कहा जा रहा है कि फास्ट चार्जर अगले साल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा. ARAI को कहा गया है कि वह फास्ट चार्जर तकनीक पर तेजी से काम करे जिससे इसे दिसंबर तक इस्तेमाल में लाया जा सके.

सरकार का दावा है कि इस योजाना अमल में आने के बाद ई-वाहन खरीदने वालों की चार्जिंग को लेकर समस्या दूर हो जाएगी. फिलहाल लोगों की शिकायत बैटरी को चार्ज होने में लगने वाला समय और चार्जिंग स्टेशन के न होने से लंबी दूरी की यात्रा में होने वाली असुविधा है.

फास्ट चार्जर (Electric Vehicle Fast Charger) के आने से चार्जिंग में लगने वाले समय की समस्या दूर होगी.

Tags: Auto News, Electric Car, Electric Scooter, Electric Vehicles





Source link

  • Tags
  • Auto News In Hindi
  • electric Bike News
  • Electric Charger
  • electric scooter News
  • Electric Vehicle Charger
  • Electric Vehicle Charging
  • electric vehicle charging station
  • electric Vehicle News
  • ELECTRIC VEHICLES News
  • इलेक्ट्रिक वाहन
  • ई-व्हीकल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Beyblade Ryuga is Still Alive !! Biggest Mystery [SOLVED] Explain In Hindi Full

रहस्य सात सर वाले सांप 🐍 का 🤯 | 7 head snake mystery | Saraj Facts #shorts

I GOT A MYSTERIOUS BOX OF THE SQUID GAME – Silly World