Highlights
- यूपी योद्धा ने PKL के 8वें सीजन के लिए कीनिया के रेडर जेम्स नामाबा कामवेती के साथ करार किया है।
- जेम्स नामाबा को बंगबंधु कप 2021 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रेडर चुना गया था।
- नामाबा यूपी योद्धा के साथ एक रोमांचक और मनोरंजक पीकेएल सत्र को लेकर उत्सुक हैं।
ग्रेटर नोएडा। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की फ्रेंचाइजी यूपी योद्धा ने आठवें सत्र से पहले कीनिया के रेडर जेम्स नामाबा कामवेती के रूप में अफ्रीकी मूल के अपने पहले खिलाड़ी के साथ करार किया है। कामवेती को मार्च में बंगबंधु कप 2021 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रेडर चुना गया था। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए यूपी योद्धा ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ा।
कीनिया का यह खिलाड़ी भारतीय लीग में खेलने को लेकर उत्सुक है और उन्होंने इसे अपने करियर के लिये महत्वपूर्ण करार दिया। कामवेती ने कहा, ‘‘ पीकेएल में यूपी योद्धा टीम का हिस्सा बनना मेरे लिये बेहद महत्वपूर्ण है। कबड्डी में इस तरह की इस तरह की शीर्ष लीग की कमी है और पीकेएल का हिस्सा बनने से निश्चित रूप से मुझे अपने खेल में अधिक सुधार करने में सहायता मिलेगी और साथ ही नए दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलेगा। मैं यूपी योद्धा के साथ एक रोमांचक और मनोरंजक पीकेएल सत्र को लेकर उत्सुक हूं।’’