NIFT Delhi Assistant Professor Recruitment 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 190 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है जल्द से जल्द आवेदन कर लें. ध्यान रहे कि निफ्ट दिल्ली के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट का पता है– nift.ac.in
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि निफ्ट दिल्ली के सहायक प्रोफेसर पदों पर आवेदन 08 दिसंबर 2021 से आरंभ हो चुके हैं और और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2022 है. इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो अंतिम तिथि के पहले फॉर्म भर दें.
जानें चयन प्रक्रिया
निफ्ट दिल्ली के इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा, प्रेजेंटेशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा. परीक्षा के सभी चरणों को पास करने वाले कैंडिडेट का चयन ही अंतिम माना जाएगा. पहला चरण स्क्रीनिंग टेस्ट होगा जिसे पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
निफ्ट दिल्ली के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित क्षेत्र में पीजी और पीएचडी या समकक्ष डिग्री ली हो. साथ ही उसे टीचिंग के क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए.जहां तक आयु सीमा की बात है तो उन पदों के लिए अधिकतम 40 वर्ष के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं.
सैलरी
सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट को महीने के 56,100 रुपए बेसिक सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही सेंट्रल गवर्नमेंट से मिलने वाले बाकी एलाउंस भी दिए जाएंगे.आवेदन करने के लिए लिंक और सभी जरूरी निर्देश नोटिस में दिए हुए हैं. वहां से इसे चेक कर लें और सभी निर्देश ठीक से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.
MPSC Recruitment: महाराष्ट्र में चल रहीं बम्पर पदों पर भर्ती, 31 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI