Saturday, January 15, 2022
Homeसेहतप्रोटीन की कमी दूर करने के लिए रोज खाएं दाल, पनीर और...

प्रोटीन की कमी दूर करने के लिए रोज खाएं दाल, पनीर और सोयाबीन, ये हैं प्रोटीन से भरपूर 10 खाद्य


Protein For Health: प्रोटीन एक माइक्रोन्यूट्रिएंट है जो हमारे शरीर में हर कोशिका को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी है. हमारे दैनिक कार्यों को करने के लिए हर दिन प्रोटीन की जरूरत होती है. हम पूरे दिन में जो भी खाते हैं उसमें कुल कैलोरी का 15-35 प्रतिशत हिस्सा प्रोटीन का होना चाहिए. प्रोटीन मुख्य रूप से एमिनो एसिड से बना होता है. शरीर के लिए 20 में से 9 एमिनो एसिड्स बहुत जरूरी हैं. ऐसे में आपको अपना डाइट प्लान इन्हीं 9 जरूरी एमिनो एसिड्स को ध्यान में रखकर तैयार करना चाहिए. शरीर के सही विकास के लिए प्रोटीन जरूरी है. प्रोटीन नई कोशिकाओं को बनाने और उन्हें रिपेयर करने में मदद करता है. इसके अलावा बाल, त्वचा, हड्डी, नाखून, मांसपेशिया, कोशिकाओं और शरीर के दूसरे अंगों को स्वस्थ रखने के लिए भी प्रोटीन बहुत जरूरी है. आप इन खाद्य पदार्थों से प्रोटीन की कमी पूरी कर सकते हैं. 

प्रोटीन से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ (Protein Natural Food Source)

1- सोयाबीन- सोयाबीन भी प्रोटीन का अच्छा स्रोत है. करीब 100 ग्राम सोयाबीन में 36.9 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. आप सोयाबीन से रोजाना की प्रोटीन जरूरत पूरा कर सकते हैं. 

2- पनीर- प्रोटीन की कमी पूरा करने के लिए आप पनीर अपनी डाइट में शामिल करें. आप खोया, स्किम्ड मिल्क भी खा सकते हैं. आप रोज नाश्ते में पनीर खा सकते हैं. 

3- दाल- प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स दाल भी है. दाल में बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोटीन होता है. आप खाने में चाहे किसी भी दाल का सेवन करें उससे आपकी डेली की प्रोटीन की कमी पूरी हो सकती है. 

4- दूध- दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. आपको अपनी डाइट में दूध जरूर शामिल करना चाहिए. करीब 100 ग्राम दूध में 3.6 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. इसलिए रोजाना एक गिलास दूध पीने से शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा किया जा सकता है. 

5- ड्राई फ्रूट्स- आप प्रोटीन के लिए काजू और बादाम भी खा सकते हैं. ड्राई फ्रूट्स में काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. आप नाश्ते या स्नैक्स में काजू बादाम खा सकते हैं. 

6- मूंगफली- मूंगफली में कैलोरी, विटामिन और प्रोटीन भरपूर होता है. मूंगफली शरीर को भरपूर पोषण देती है. करीब 100 ग्राम मूंगफली में आपको 20.2 ग्राम प्रोटीन मिलेगा.

7- मछली- सीफूड में काफी मात्रा में प्रोटीन होता है. मछलियों में प्रोटीन और कई दूसरे पोषक तत्व पाए जाते हैं. 

8- चिकन- मछली के अलावा चिकन में भी प्रोटीन होता है. ग्रिल्ड चिकन खाना आपकी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होगा. 

9- मीट- चिकन और मीट दोनों में ही प्रोटीन काफी होता है. करीब 100 ग्राम मीट में 22.2 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. 

10- अंडे- प्रोटीन के लिए आपको डाइट में अंडे भी जरूर शामिल करने चाहिए. अंडे प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स हैं. अंडे में कई दूसरे जरुरी पोषक तत्व और विटामिन पाए जाते हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Natural Protein Source: कोरोना में टिशूज को रिपेयर करने में मदद करेगा व्हे प्रोटीन, जानिए क्यों है जरूरी?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • easy protein foods
  • Health
  • Health news
  • high protein foods for muscle building
  • high protein foods for weight gain
  • high-protein foods vegetarian
  • Nutraceuticals
  • Nutraceuticals Products
  • Nutrela
  • Patanjali
  • Patanjali Nutraceuticals
  • patanjali nutrela
  • protein foods for bodybuilding
  • protein foods for breakfast
  • protein rich vegetables
  • pure protein foods
  • sources of protein for vegetarians
  • top 10 protein foods
  • एबीपी न्यूज़
  • कौन सी सब्जी में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है
  • प्रोटीन किसमें पाया जाता है
  • प्रोटीन के उपयोग
  • प्रोटीन के प्राकृतिक स्रोत
  • प्रोटीन के फायदे
  • प्रोटीन के स्रोत शाकाहारी
  • प्रोटीन डाइट चार्ट इन हिंदी
  • प्रोटीन पाउडर
  • प्रोटीन युक्त आहार लिस्ट
  • मशरूम और सोयाबीन में सबसे ज्यादा प्रोटीन किसमें होता है
  • मीट में कितना प्रोटीन होता है
  • सबसे ज्यादा प्रोटीन किस दाल में होता है
  • सबसे ज्यादा प्रोटीन कौन से फल में होता है
  • हाई प्रोटीन वाले फल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular