दिल
की
सेहत
के
लिए
फायदेमंद
काले
चने
में
एंटीऑक्सीडेंट,
एंथोसायनिन
और
फाइटोन्यूट्रिएंट्स
पाए
जाते
हैं,
जो
हृदय
रोगों
की
समस्याओं
को
दूर
करने
में
फायदेमंद
होता
है।
यह
फोलेट
और
मैग्नीशियम
का
भी
एक
अच्छा
स्त्रोत
है,
जो
दिल
के
दौरे
और
स्ट्रोक
के
खतरे
को
कम
करने
में
सहायक
है।
आयरन
की
कमी
को
करे
दूर
काले
चने
में
आयरन
भरपूर
मात्रा
में
पाया
जाता
है।
आयरन
आपके
शरीर
में
पर्याप्त
खून
की
मात्रा
बनाए
रखने
में
मदद
करता
है,
जिससे
एनीमिया
की
समस्या
भी
नहीं
होती
है।
इससे
आप
पूरा
दिन
ऊर्जावान
भी
महसूस
करते
हैं।
यह
महिलाओं
के
लिए
भी
काफी
अच्छा
होता
है।
पाचन
में
सहायक
काले
चने
में
फाइबर
भरपूर
मात्रा
में
पाया
जाता
है।
इसके
सेवन
से
कब्ज
और
अपच
की
समस्या
में
भी
आराम
मिलता
है।
इसके
अलावा
जैसा
कि
हमने
आपको
पहले
बताया
कि
काले
चने
को
उबालकर
खाने
से
इसको
पचाना
आसान
हो
जाता
है,
तो
इसे
आप
उबालकर
खा
सकते
हैं।
शरीर
को
एनर्जी
मिलती
है
अगर
आप
दिनभर
शारीरिक
मानसिक
काम
करती
हैं
तो
आप
नाश्ते
में
अपनी
डाइट
में
उबले
चनों
को
जरूर
शामिल
करें.
उबले
चने
शरीर
को
ऊर्जा
देने
में
मदद
करते
हैं
और
शरीर
को
स्वस्थ
बनाए
रखते
हैं।
डायबिटीज
को
रखे
संतुलित
काले
चने
में
मौजूद
कार्बोहाइड्रेट
धीरे-धीरे
पचता
है,
जिसकी
मदद
से
ब्लड
शुगर
के
स्तर
को
कम
किया
जा
सकता
है।
साथ
यह
इंसुलिन
की
सक्रियता
बढ़ाने
में
भी
मदद
करता
है।
इसका
ग्लाइसेमिक
इंडेक्स
कम
होता
है।
यह
टाइप
2
डायबिटीज
के
जोखिम
को
कम
करता
है।
fbq('track', 'PageView');
Source link