Highlights
- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हाल ही में बेटी के माता-पिता बने हैं।
- प्रियंका और निक सेरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने हैं।
प्रियंका चोपड़ा काफी समय से फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड में अपनी वापसी करने को तैयार हैं, लेकिन आज सुबह मीडिया में खबरें आईं कि मां बनने के बाद वो इस फिल्म से बाहर हो गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा ने डायरेक्टर फरहान अख्तर और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी से बात की है कि वह इस प्रोजेक्ट के लिए किसी दूसरी एक्ट्रेस से बात कर लें। प्रियंका अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने बच्चे और परिवार को देना चाहती हैं। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने नई एक्ट्रेस की तलाश करना भी शुरू कर दिया है, जो फिल्म में प्रियंका की जगह लेंगी।
लेकिन अब इंडिया टीवी को जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रियंका इस फिल्म में हैं और ये खबरें निराधार हैं। इंडिया टीवी से एक सूत्र ने बताया- सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक “प्रियंका चोपड़ा के फिल्म से बाहर होने की अफवाहें पूरी तरह से निराधार और असत्य हैं।”
आपको बता दें, इस फिल्म के निर्देशक भी फरहान हैं। इसके जरिए वह निर्देशन जगत में वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार फरहान ने 2011 में ‘डॉन 2’ के निर्देशन की कमान संभाली थी।
प्रियंका ने दो दिन पहले ही अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी थी कि वह मां बन गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे का स्वागत किया है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘इस खास मौके पर हम सम्मानपूर्वक आपसे निजता की मांग करते हैं, क्योंकि इस समय हम अपना ध्यान अपने परिवार पर केंद्रित करना चाहते हैं। सभी का धन्यवाद।’