UPPSC Application 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UPPSC भर्ती 2021 के तहत सरकार के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में भर्तियां की जा रही हैं. आवेदन के लिए अप्लीकेशन विंडो कल, 15 अक्टूबर 2021 को बंद कर दी जाएगी. ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अपने आवेदन को जल्द से जल्द सबमिट कर लेना चाहिए. हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सिर्फ वे ही कैंडीडेट अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे, जिन्होंने आयोग द्वारा निर्धारित आखिरी तारीख, 12 अक्टूबर 2021 तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर लिया है.प्रिंसिपल, लेक्चरर सहित कुल 1370 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में मेरिट हासिल करते हैं, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. ये इस भर्ती प्रक्रिया का फाइनल राउंड होगा.
UPPSC भर्ती 2021 महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन की तिथि शुरू- 15 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट – 12 अक्टूबर 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 12 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि -15 अक्टूबर 2021
परीक्षा तिथि- 12 दिसंबर 2021
UPPSC भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘तकनीकी शिक्षा विभाग यूपी के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.’
एक नया पेज खुलेगा जहां आपको ‘Apply Now’ पर क्लिक करना होगा.
उम्मीदवार अब किसी भी पद पर क्लिक कर सकते हैं जिसके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं और फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं
शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
यूपीपीएससी भर्ती 2021 के लिए आपका आवेदन जमा हो गया है.
भविष्य के संदर्भों के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
UPPSC भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए- 225 रुपये
केवल यूपी के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्व-एस उम्मीदवारों के लिए – 105 रुपये
पीएच उम्मीदवारों के लिए- 25 रुपये
आवेदक परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
IAS Success Story: बिना कोचिंग के Saloni Verma ने यूपीएससी में हासिल की सफलता, जानें जरूरी बातें
UGC Recruitment 2021: यूजीसी ने इस पद पर निकाली वैकेंसी, प्रतिमाह सैलरी 80,000 रुपए
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI