Saturday, October 16, 2021
Homeराजनीतिप्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर बोले हरीश...

प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर बोले हरीश रावत, किसी की गुलाम नहीं पार्टी!


कई दिनों से प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच हरीश रावत ने कहा कि पार्टी किसी एक शख्स की गुलाम नहीं हो सकती।

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से दिग्गज चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा हो रही है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरीश रावत का कहना है कि पार्टी किसी की गुलाम नहीं हो सकती। प्रशांत किशोर पहले पार्टी में शामिल हों, कांग्रेस कार्यकर्ता बन जाएं उसके बाद ही पार्टी की कमियों और उसमें सुधार करने पर ज्ञान दें।

एक शख्स की गुलाम नहीं हो सकती पार्टी
इसके साथ ही हरीश रावत ने यह भी साफ कर दिया कि अगर प्रशांत किशोर पार्टी में शामिल हो भी जाते हैं उसके बाद भी वो कांग्रेस पर दवाब नहीं बना सकते कि पार्टी में इसी तरह से काम होना चाहिए। इसकी वजह बताते हुए हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सैकड़ों कार्यकर्ताओं से बनती है, ऐसे में पार्टी किसी एक शख्स की गुलाम नहीं हो सकती है। जनता के मुद्दों पर पार्टी हमेशा आवाज उठाती रहेगी।

prashant_kishor.jpg

प्रशांत किशोर की कांग्रेस पर टिप्पणी
बता दें कि एक कार्यक्रम में बोलते हुए रावत ने प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर यह बात कही है। हरीश रावत ने कहा कि सभी जानते हैं कि पीके अपने क्षेत्र में जानकार हैं और इससे कांग्रेस को भी फायदा हो सकता है, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने से पहले उन्हें पार्टी के फैसलों पर कोई टिप्पणी करनी चाहिए। बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद प्रियंका गांधी के वहां पहुंचने पर प्रशांत किशोर ने कहा था कि कांग्रेस की जड़ों तक समस्या पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें: हत्या के बाद सिंघु बॉर्डर को खाली करने की उठी मांग, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

इस दौरान हरीश रावत ने टीएमसी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी कांग्रेस नेताओं को लालच देकर इसे कमजोर करने की कोशिश कर रही है। पश्चिम बंगाल एक तरह बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की बात करती हैं और दूसरी ओर अपने फायदे के लिए पार्टियों को कमजोर कर रही हैं। ममता बनर्जी की इस रणनीति से विपक्ष कभी एकजुट और मजबूत हो ही नहीं सकती है।




Congress

Show More





Source link

  • Tags
  • Congress
  • Harish Rawat
  • harish rawat news
  • Prashant Kishore
  • प्रशांत किशोर
  • प्रियंका गांधी कांग्रेस
  • हरीश रावत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

1000 LAYERS MYSTERY BOX CHALLENGE! Try To Win For 24 Hours! Pop it Funny Situations by 123 GO! FOOD

T20 World Cup 2021: यहां जानें ऐतिहासिक शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के बारे में सब कुछ

आर्यन खान की कस्टडी के दौरान रोजाना हुई काउंसलिंग, जानें NCB अधिकारियों से क्या कहा?