Monday, February 21, 2022
Homeमनोरंजन''प्यार का पंचनामा' के डायरेक्टर लव रंजन ने की शादी, आगरा में...

‘प्यार का पंचनामा’ के डायरेक्टर लव रंजन ने की शादी, आगरा में पड़ा फिल्मी सितारों का डेरा


Image Source : INSTAGRAM/TUTEJAJOGINDER
लव रंजन ने की शादी में पहुंचे सितारे

Highlights

  • शादी के दौरान कपल ने मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची जैसे डिजाइनरों के कपड़े पहने थे
  • उनकी शादी में आगरा में तमाम फिल्मी सितारें उमड़े थे

फिल्म निर्माता लव रंजन ने कल 20 फरवरी को ताजमहल का दीदार करते हुए आगरा के एक आलीशान होटल में अपनी गर्लफ्रेंड अलीशा वैद के साथ शादी की है। शादी में कपल के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। बॉलीवुड ब्रिगेड से अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, फिल्म निर्माता दिनेश विजान और भूषण कुमार, संगीतकार प्रीतम के अलावा लव और अलीशा के अन्य दोस्त भी शामिल थे। 

रकुल प्रीत सिंह और बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी भी शादी में शामिल हुए। लव रंजन की चर्चित फिल्मों के कलकारा –  कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, और नुसरत भरूचा ने भी इस शादी में शिरकत की। 

शादी के फंक्शन दो दिन पहले मेहंदी, संगीत और हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हुए। 20 फरवरी को विवाह समारोह के लिए शनिवार दोपहर से सेलिब्रिटी मेहमानों का आना शुरू हो गया। इस कपल ने विभिन्न कार्यों के लिए मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची जैसे डिजाइनरों के कपड़े पहने थे। 

लव, सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा सीरीज जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उनके पास रणबीर और श्रद्धा के साथ अपने रोमांटिक नाटक का एक आसन्न कार्यक्रम है, जिसे स्पेन में शूट किया जाना बाकी है।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular