Poco M4 Pro 5G Features: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Poco ने भारत में अपना नया 5जी स्मार्टफोन Poco M4 PRO 5G लॉन्च कर दिया है. फोन में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 128जीबी तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है. माइक्रोएसडी कार्ड से इसकी इंटरनल मैमोरी को 1TB (1024GB) तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक 5जी सपोर्ट स्मार्टफोन है. इसके दोनों सिम स्लॉट 5जी सपोर्ट करते हैं. पर इसमें एक बार में 1 सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड या फिर 2 सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं.
रैम और बैटरी
फोन में 8 जीबी की रैम दी गई है. वहीं इसमें टर्बो रैम का फीचर दिया गया है. मतलब इसकी रैम को 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 33 वॉट का फास्ट चार्जर दिया गया है. वहीं इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जोकि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन एक घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा.
कैमरा और डिस्प्ले
कैमरे की बात करें तो इसमे रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लास स्मार्ट डिस्प्ले दी गई है. जिसका रिफ्रेस रेट 90 हर्ट्ज का है.
वेरिएंट और कीमत
कंपनी ने इसके 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. पहला 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मैमोरी, दूसरा 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल मैमोरी और तीसर 8जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल मैमोरी. कीमत की बात करें तो 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14999 रुपये, 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16999 रुपये और 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 18999 रुपये है.
ऑफर
इसे फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इसके साथ गूगल नेस्ट मिनी को केवल 1999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इसे अलग अलग क्रेडिट कार्ड से 520 रुपये महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है. इसका मुकाबला रीयलमी 8एस 5जी, सैमसंग एफ42 5जी , वीवो वाई72 5जी और ओप्पो ए74 5जी जैसे स्मार्टफोन से होगा.
यह भी पढ़ें: High Risk Apps: अगर आप भी करते हैं इन ऐप्स का इस्तेमाल, तो हो जाइए सावधान हाई रिस्क कैटेगरी में हैं ये
यह भी पढ़ें: YouTube Upcoming features: साल 2022 में यूट्यूब पर मिलने वाले हैं ये फीचर्स, देखिए पूरी लिस्ट