युवाओं में इन दिनों सिंगल रहने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. किसी के साथ रिलेशनशिप में रहने से ज्यादा लोग सिंगल रहना पसंद करते हैं. इन लोगों का मानना है कि किसी के साथ रहने की तुलना में वो अकेले ज्यादा आराम और खुशी से रह सकते हैं. सिंगल लोग लाइफ में प्यार से ज्यादा दोस्ती को महत्व देते हैं. सिंगल रहने के कुछ फायदे हैं जिसकी वजह से ही ये लोग किसी भी बंधन में बंधने से बचते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये फायदे.
अपनी मर्जी के मालिक- सिंगल रहने का सबसे बड़ा यही फायदा है कि आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं. लाइफ में अगर पार्टनर होगा, तो कहीं न कहीं आपको कुछ हद तक उनकी पसंद के अनुसार चीजें करनी पड़ती हैं. उनको अपने पूरे दिन का अपडेट देना पड़ता है. जबकि सिंगल रहने पर ऐसा कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे लोग रिलेशनशिप में आ भी गए तो ज्यादा दिन किसी रिलेशनशिप में नहीं रह पाते.
करियर पर ज्यादा फोकस करते हैं- ऐसा माना कि सिंगल लोग अपने करियर पर ज्यादा फोकस कर पाते हैं. रिलेशनशिप में होने पर पार्टनर को भी पूरा समय देने का एक दबाव होता है. वहीं, सिंगल लोग ये समय बचाकर करियर को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. सिंगल्स का पूरा ध्यान अपने काम और करियर पर रहता है.
नए लोगों से मिलने का मौका- सिंगल्स लोगों का दोस्तों, परिवार के सारे सदस्यों और नए लोगों के साथ रिश्ता ज्यादा अच्छा होता है. वहीं, रिलेशनशिप में रहने वाले लोग फैमिली और पार्टनर की जिम्मेदारियों में सारा समय निकाल देते हैं. सिंगल्स के साथ ये परेशानी नहीं होती है. वो अपनी सोशल लाइफ में ज्यादा एक्टिव रहते हैं. सिंगल्स को अपने दोस्तों के साथ खूब सारी मस्ती करते हैं.
पैसों की बचत- रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों के मुकाबले सिंगल लोग पैसों की ज्यादा बचत कर पाते हैं. उन्हें किसी के लिए गिफ्ट देना या पार्टनर के साथ लंच या डिनर जैसे खर्चे नहीं उठाने पढ़ते हैं. इसलिए, सिंगल्स के खर्चे कम होते हैं. वो जो भी खर्चा करते हैं, अपने ऊपर करते हैं. इससे उनकी सेविंग्स अच्छी होती है.
फिटनेस पर पूरा ध्यान- शादीशुदा और रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों के मुकाबले सिंगल्स लोग अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं. उनके पास जिम जाने, योग करने या कोई भी क्लासेज करने का पूरा टाइम होता है. मानसिक तौर पर भी ऐसे लोग टेंशन फ्री रहते हैं और अच्छी नींद ले पाते हैं. कुल मिलाकर सिंगल लोग खुश और फिट रहते हैं.
Source link