नई दिल्ली. भारत में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का चलन बढ़ता जा रहा है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस/यूपीआई (Unified Payments Interface) जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से मनी ट्रांसफर की सुविधा देती है. इसके लिए आपको केवल यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इन में से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे कि आप किसी भी यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिए आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (ICICI Credit Card) के बिल का पेमेंट कर सकते हैं.
UPI ऐप के जरिए आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने का प्रोसेस
>> सबसे पहले BHIM, Paytm, Phonepe, Amazon या कोई यूपीआई एप्लीकेशन को ओपन करें.
>> Send Money या Send Money To Anyone या Transfer Money आदि पर क्लिक करें.
>> इसके बाद UPI ID डालने का ऑप्शन दिखेगा.
>> अब UPI ID की जगह ccpay.16 Digit Credit Card [email protected] डालें. इसे वैरिफाई करने पर आपका नाम नहीं दिखकर Credit दिखेगा.
>> अब अमाउंट डालकर Proceed पर क्लिक करें.
>> अब यूपीआई ऐप में लिंक्ड बैंक अकाउंट के जरिए UPI PIN डालकर पेमेंट पूरा करें.
ये भी पढ़ें- SBI Card PULSE: फिटनेस पर ध्यान देने वालों के लिए एसबीआई ने पेश किया खास क्रेडिट कार्ड, जानिए फीचर्स
क्या है यूपीआई
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस/यूपीआई (Unified Payments Interface) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Credit card, Google pay, ICICI bank, Paytm, Phonepe, Upi