Friday, April 8, 2022
Homeलाइफस्टाइलपैरों की सूजन को इस तरह से करें दूर, पाएं आराम

पैरों की सूजन को इस तरह से करें दूर, पाएं आराम


कई बार महिलाओं को पैरों में सूजन की समस्या हो जाती है. पैरों में दर्द रहित सूजन के कारण कई परेशानियां होती हैं. अगर कोई मेडिकल कारण नहीं है और किडनी और लिवर की बीमारी नहीं है तो हो सकता है कि सूजन आप के खानपान या चलने फिरने के तरीके के कारण आ रही हो. अगर आप बेवजह पैरों में आने वाली सूजन से परेशान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं. कुछ नुस्खे जिसकी मदद से आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.

1) जब शरीर में पानी की कमी होगी तो इसका असर पैरों की सूजन पर भी पड़ेगा. आप हाइड्रेट रहेंगे तो आपके बॉडी फ्लुएड्स का लेवल भी सही रहेगा. इससे सूजन में भी कमी आएगी.

2) एक्सरसाइज करते समय या फिर लंबे समय के लिए फिजिकल काम जैसे चलना फिरना जिम जाना ट्रैवल करना इसके लिए आप कंप्रेशन सॉक्स ले ले. यह आपके ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करते हैं और यह पैरों एवं एडीओ पर पर्याप्त मात्रा में प्रेषित डालते हैं ताकि ब्लड का फ्लो हार्ट तक पहुंचे. ऐसा करने से सूजन नहीं आती है.

3) आप एक बाल्टी में गुनगुना पानी लेकर इसमें एप्सम सॉल्ट मिलाकर 15 से 20 मिनट तक रिलैक्स करने से भी सूजन उतर जाती है.

4) रात में सोते समय पैरों के नीचे तकिया रखने से भी यह सूजन कम होती है. यदि आप प्रेग्नेंट हैं तो भी यह तरीका आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

5) किसी भी स्थान पर अधिक देर तक लगातार बैठने से भी सूजन हो सकती है. इसीलिए थोड़ी थोड़ी देर में पोजीशन बदलने या थोड़ा सा टहलने से सूजन में कमी भी आ सकती है.

6) मैग्नीशियम की कमी से भी पैरों में सूजन आती है. इसलिए आहार में थोड़ा परिवर्तन करके बादाम काजू पालक एवोकाडो डाक चॉकलेट ले सकते हैं. साथ ही कम सोडियम वाला खाना भी खाएं.

7) कई बार शरीर का वजन बढ़ने से भी सूजन आ जाती है इसलिए वजन को नियंत्रण में ही रखें.

8) पैरों की सूजन आप मसाज के जरिए भी ठीक कर सकते हैं. पैरों को रिलैक्स मूड में रखकर एसेंशियल ऑयल को डाइल्यूट करके मसाज करने से भी सूजन में कमी आती है.

9)कोशिश करें कि शरीर में जरूरी विटामिन और मिनरल्स की कमी ना होने दें. साथ ही संतुलित आहार का सेवन कर के पैरों की सूजन की समस्या को समाप्त किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-अपनी नाक के रूखेपन को करें दूर, इन उपाए का करें इस्तेमाल

गले में है खराश तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगा आराम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • ankle swelling
  • feet swelling
  • Health news
  • health tips
  • how to reduce ankle swelling fast
  • how to reduce edema in feet and ankles
  • how to reduce swelling
  • how to reduce swelling in ankles
  • how to reduce swelling in feet
  • how to reduce swelling in legs
  • how to reduce swollen feet
  • how to treat swollen feet
  • leg swelling
  • swelling
  • swelling in feet
  • swelling in legs
  • swelling in legs and feet
  • swelling in the legs
  • swelling of feet
  • swelling of legs
  • swollen feet
  • what to do for swollen feet
  • गर्भवती स्त्री के पैरों की सूजन दूर करें
  • पैर की सूजन कम करने के उपाय
  • पैर की सूजन का देसी इलाज
  • पैर की सूजन के उपाय
  • पैर में सूजन को ऐसे दूर करे
  • पैरों की सूजन
  • पैरो की सूजन दूर करने का घरेलू उपचार
  • पैरो की सूजन दूर करने के घरेलू उपाए
  • पैरों की सूजन दूर करने के घरेलू उपाय
  • पैरों की सूजन दूर करें
  • पैरों में सूजन
  • सूजन दूर करने के घरेलू उपाय
  • सूजन दूर करें
  • स्त्री के पैरों की सूजन दूर करें
  • हाथ पैरों की उंगलियों में सूजन
  • हाथ पैरों की उंगलियों मे सूजन व खुजली
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular