ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले को पेट में ट्यूमर के लिये चल रहे उपचार के लिये साओ पाउलो में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल एलबर्ट आइंस्टीन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 81 वर्षीय पेले की हालत ‘स्थिर है और उन्हें कुछ दिन में छुट्टी दिये जाने की उम्मीद है।’
पेले के सहायक पेपितो फोर्नोस ने एपी से कहा कि पेले ट्यूमर के उपचार के लिये ‘कीमोथेरेपी’ सत्र ले रहे हैं। इस ट्यूमर का पता अगस्त के अंत में रूटिन जांच में चला था।
उसेन बोल्ट की जल्द पूरी हो सकती है टी20 लीग में खेलने की इच्छा
पेले ने ब्राजील के लिये 1958, 1962 और 1970 विश्व कप ट्राफियां जीती हैं। वह ब्राजील के लिये सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 92 मैचों में 77 गोल किये हैं।