Omicron symptoms: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रोन (Omicron) के लक्षणों में कई नए लक्षण भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को लगातार नए लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिससे समय रहते संक्रण की पहचान की जा सके. नए ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा वैरिएंट से थोड़े अलग हैं. इसमें लोगों को सर्दी-खांसी और गले में खराश तो हो ही रही है साथ ही पेट से जुड़ी परेशानी भी हो रही है. मितली, जी मिचलाना या पेट दर्द होना भी ओमिक्रोन के लक्षण हो सकते हैं. ओमिक्रॉन वायरस आपके पेट को भी प्रभावित कर सकता है. ऐसे में अगर आपको पेट से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप तुरंत इसका टेस्ट जरूर करवा ले.
पेट में होने वाले ओमिक्रॉन के लक्षण
1- कुछ लोगों को बुखार नहीं आ रहा सिर्फ उल्टी और जी मिचलाने की समस्या हो रही है.
2- अगर आपको पेट में दर्द हो रहा है तो भी ओमिक्रोन संक्रमण का खतरा है.
3- एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिना बुखार के अगर पेट में समस्या हो रही है तो बिना देर किए कोरोना का टेस्ट करवा लें.
4- ओमिक्रोन से संक्रमित कई लोगों में पेट खराब होने के लक्षण भी दिख रहे हैं.
5- अगर आपको दस्त, उल्टी, या भूख कम लगना, पेट में दर्द होने की समस्या हो रही है तो ये Covid-19 के नए लक्षण हो सकते हैं.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों को बिना बुखार और सर्दी-जुकाम के पेट से जुड़ी परेशानी हो रही हैं. ये लक्षण भी कोरोना के ही लक्षण हैं. आपको पीठ दर्द, पेट में दर्द, मितली, उल्टी, भूख न लगना और दस्त की समस्या हो रही है तो इसकी वजह कोरोना भी हो सकती है. दरअसल कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में पेट के ऊपर की पतली परत म्यूकोसा (gut mucosa) संक्रमित हो जाती है, जिससे पेट में सूजन आ जाती है. कोरोना के ये लक्षण वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ज्यादा हो रही है. हालांकि इसमें घबराने की जरूरत नहीं है
पेट में संक्रमण होने पर क्या करें?
1- डॉक्टर्स का कहना है कि अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो इसे सामान्य फ्लू की तरह न लें.
2- सबसे पहले खुद को आइसोलेट कर लें और फिर डॉक्टर की सलाह के बाद ही कोई दवा लें.
3- ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और हल्का खाना खाएं. पेट खराब होने पर मसालेदार खाना न खाएं.
4- भरपूर नींद लें और शराब का सेवन करने से बचें.
5- साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और फल और सब्जियों को अच्छी तरह धो कर खाएं.
6- ताजा खाना खाएं, खाना दूसरों के साथ शेयर न करें.
7- पैक्ड खाना या बाहर का खाना न खाएं.
8- वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल (covid safety protocol) का पालन करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Omicron Coronavirus: WHO ने बताया कोरोना से बचने का डाइट प्लान, जानिए क्या-क्या खा सकते हैं?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )