Monday, March 7, 2022
Homeलाइफस्टाइलपेट में दर्द होने पर हींग का करें सेवन, गैस और अपच...

पेट में दर्द होने पर हींग का करें सेवन, गैस और अपच में भी है फायदेमंद


हींग का इस्तेमाल बहुत सारे घरेलू उपचारों में किया जाता है. इसमें एंटीबायोटिक, एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल क्षमता होती है, पेट फूलना सांस की समस्याओं के इलाज के लिए पुरुष के साथ-साथ महिलाओं दोनों को इसको इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है, इसके अलावा बच्चों को जब भी सर्दी जुकाम की समस्या होती है तो ऐसे में हींग का लेप बनाकर लगाया जाता है. इसे छाती के चारों ओर और नाक के नीचे लगाने से काफी राहत मिलती है. इसके साथ-साथ मसालों में भी इसको मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है, यह पाचन क्रिया में बहुत मददगार साबित होता है, चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि हींग खाने के क्या-क्या फायदे होते हैं और इसका किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.

गर्म पानी में घोलकर- अगर आपके पेट में दर्द है तो आप हींग को गर्म पानी में घोलकर इसका सेवन कर सकते हैं. इससे मेटाबॉलिज्म आपका तेज हो जाएगा. साथ ही डाइजेशन भी बेहतर रहेगा.

खाने में हींग का करें प्रयोग- खाने में हींग का इस्तेमाल करना खाने का स्वाद बढ़ाता है. साथ ही गैस से संबंधित समस्याओं को होने से रोकता भी है. चुटकी भर हींग पाउडर अपच की समस्या को भी दूर करने में मदद करता है, भारत में लोग इससे सभी दालों और बींस में डालकर बनाते हैं क्योंकि यह प्रोटीन और यूरिक एसिड से भरपूर होता है और इसको खाने से पाचन क्षमता काफी आसान हो जाती है.

अदरक और हींग का सेवन- अगर आप अदरक के साथ हींग का सेवन करते हैं तो ऐसे में आपके पेट का अनचाहा फैट कम करने में यह आपकी बेहद मदद करता है. इसके अलावा अपच की समस्याओं को भी दूर करता है. अदरक और हींग दोनों एक साथ आपके पेट में बहुत अच्छा काम करते हैं. अदरक पाचक एंजाइम कोशिश करता है और हींग खाना पचाने में आपकी मदद करता है.

हींग की चाय- अगर आप हींग की चाय का सेवन करते हैं तो ऐसे में आपको एसिडिटी या फिर पेट फूलने जैसी समस्याएं नहीं होगी. इसके लिए एक कप गर्म पानी में अदरक पाउडर सेंधा नमक और एक चुटकी हींग मिलाएं. अब इसकी चाय बना लें. यह आपको एसिडिटी और पेट फूलने से तुरंत राहत दिलाएगी.

हींग से करें मालिश- अगर आपको हींग का स्वाद पसंद नहीं है और आपके पेट में भी दर्द है तो ऐसे में आप अपनी नाभि पर हींग पाउडर और सरसों का तेल से मालिश कर सकते हैं. इससे पेट दर्द में आपको काफी राहत मिल जाएगी और पेट की ऐंठन भी दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-ऑयली स्किन की महिलाएं करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, अपनाएं ये तरीका

ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न ड्रेस, ट्राई करें ये नेकलेस, लुक दिखेगा सबसे अलग

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • amazing health benefits of asafoetida
  • amazing health benefits of asafoetida (inguva)
  • Asafoetida
  • asafoetida benefits
  • asafoetida powder
  • Benefits of asafoetida
  • benefits of asafoetida in hindi
  • benefits of asafoetida in tamil.
  • benefits of drinking asafoetida
  • best health benefits of hing (asafoetida)
  • health benefit of asafetida water
  • health benefits
  • health benefits of asafoetida
  • health benefits of asafoetida (hing) in hindi
  • Health news
  • health tips
  • real benefits of hing or asafoetida
  • कान में दर्द
  • कैंसर में हींग का नुस्खा
  • खाली पेट हींग का पानी पीना
  • खाली पेट हींग का पानी पीने से क्या होता है
  • पेट दर्द का आसान घरेलू उपचार/ इलाज/ उपाय!
  • पेट दर्द का घरेलू इलाज
  • पेट दर्द में हींग का उपयोग कैसे करें
  • पेट पर हींग लगाने के फायदे
  • पेट में ठंड लग जाए तो क्या करें
  • पेट में ठंड लगने पर क्या करें
  • पेट में दर्द व ऐंठन
  • सुबह खली पेट हींग का पानी पिने से मिलते
  • हींग
  • हींग के फायदे
  • हींग के सेवन
  • हींग के सेवन से होने वाले नुकसान
  • हींग से होने वाले फायदे
RELATED ARTICLES

महिलाएं अपने आटफिट्स के हिसाब से ट्राई करें ये स्टाइलिश हैंडबैग्स, लुक लगेगा क्लासी

2022 में शनि कब बदलेंगे राशि और ‘वक्री’ होकर किस राशि को करेंगे परेशान, जानें राशिफल

होली पर बनाएं मूंगदाल की बर्फी, एकदम सॉफ्ट और हेल्दी स्वीट रेसिपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular