Monday, April 4, 2022
Homeसेहतपेट दर्द में तुरंत आराम के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, नहीं...

पेट दर्द में तुरंत आराम के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, नहीं होगी दवाई की जरूरत



पेट में दर्द के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं लेकिन इस समस्या का एक ऐसा पुख्ता इलाज है, जो हर बार आराम करता है और ये है अजवाइन का उपयोग. आज इसी पक्के इलाज के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं, यह नुस्खा पूरी तरह आयुर्वेदिक, घरेलू और प्रभावी है, जो कुछ ही मिनट में पेट दर्द की समस्या को दूर कर देता है. साथ ही आपको कुछ और देसी नुस्खे भी बताएंगे, जिन्हें आप पेट दर्द की समस्या को दूर करने के लिए अपना सकते हैं. बेफिक्र रहें इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और ये पूरी तरह सुरक्षित भी हैं…


पेट दर्द में अजवाइन



  • पेट में मरोड़ का दर्द हो या फिर गैस के कारण दर्द की समस्या हो रही हो. या आपको पेट दर्द का कारण पता ही ना हो. आप एक चौथाई चम्मच अजवाइन लेकर इसका सेवन करें. इसे चबाकर खाने पर यह कड़वी जरूर लगेगी लेकिन जल्दी आराम करेगी. लेकिन अगर आप चबाकर ना खा पाएं तो पानी के साथ निगल लें.

  • पेट में अगर मरोड़ वाला दर्द यानी क्रैंप्स के साथ दर्द हो रहा हो तो आप अजवाइन का सेवन हल्के गुनगुने पानी से करें. आपको जल्द आराम मिलेगा.

  • पेट दर्द होने की स्थिति में नाभि में हींग लगाने पर भी राहत मिलती है. इसके लिए आप थोड़ा-सा हींग लेकर कुछ बूंद पानी के साथ घोल लें और थोड़ी-सी कॉटन लेकर उसे हींग के इस पानी में भिगो लें और नाभि में लगा लें. यह नुस्खा भी बहुत जल्दी आराम देता है.


पेट दर्द और मितली (जी मिचलाना)



  • यदि पेट दर्द के साथ मितली की समस्या भी हो रही है तो इस स्थिति में आप एक चौथाई चम्मच अजवाइन के साथ काला नमक भी खा लें. कुछ ही मिनट के अंदर आपका मन एकदम ठीक हो जाएगा.


सीने पर जलन हो तब



  • मसालेदार या फ्राइड फूड खाने के बाद यदि सीने पर जलन की समस्या हो रही है तो आप 1 ग्राम अजवाइन के साथ 1 बादाम गिरी चबाकर खाएं. आपको इससे तुरंत आराम मिलेगा.


दूध, आटा और मिठाई से समस्या



  • कुछ लोगों का पाचनतंत्र बहुत संवेदनशील होता है और उन्हें कुछ खास चीजें खाने के बाद अक्सर दिक्कत होती है. इनमें आटा, दूध और कोई भी मिठाई जैसी रेग्युलर चीजें शामिल हैं. अगर आपको भी ऐसे किसी भी फूड को खाने के बाद पेट दर्द, मोशन या अपच की समस्या होती है तो आप खाना खाने के बाद एक चौथाई चम्मच अजवाइन खा लें. आपको लाभ होगा.



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: टॉयलेट सीट पर टिशू पेपर लगाकर बैठना पड़ सकता है भारी, बढ़ जाता है इंफेक्शन का खतरा!


यह भी पढ़ें: इन 10 कारणों से गंभीर बीमारी का शिकार होते हैं ज्यादातर लोग, आप भी जान लें


 





Source link
  • Tags
  • ache
  • ajwain
  • ajwain in stomach ache
  • ayurvedic home remedies for stomach ache
  • benefits of ajwain
  • benefits of carom
  • carom
  • Health
  • Health Benefits of Ajwain
  • Health benefits of carom
  • home remedies for stomach ache
  • how to use ajwain
  • Stomach
  • stomach ache in ajwain
  • what is carom
  • अजवाइन
  • अजवाइन का उपयोग
  • अजवाइन का सेवन
  • अजवाइन के उपयोग
  • अजवाइन के फायदे
  • अजवाइन के लाभ
  • अजवाइन को कैसे खाएं
  • पेट दर्द में अजवाइन का उपयोग
  • पेट दर्द में अजवाइन के फायदे
  • सेहत के लिए अजवाइन के फायदे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular