Friday, December 17, 2021
Homeसेहतपेट की चर्बी कैसे घटाएं: घर पर ऐसे बनाएं खीरे का पानी,...

पेट की चर्बी कैसे घटाएं: घर पर ऐसे बनाएं खीरे का पानी, तेजी से पिघलने लगेगा जिद्दी बेली फैट


How to reduce belly fat: अगर आपको पेट की चर्बी परेशान कर रही है और वेट लॉस फूड से कोई असर नहीं दिख रहा है, तो चिंता ना करें. पेट की चर्बी कम करने का एक जबरदस्त तरीका यहां बताया जा रहा है. खीरे का पानी पीने से पेट का जिद्दी फैट आसानी से पिघलने लगेगा. इसके साथ ही आपको थकान और कमजोरी भी महसूस नहीं होगी. आइए जानते हैं कि बेली फैट कम करने में खीरे का पानी कैसे मदद करता है और इसे घर पर बनाने का आसान तरीका क्या है?

Cucumber Water to reduce belly fat: बेली फैट कैसे घटाता है खीरे का पानी
कंसल्टेंट डाइटिशियन डॉ. रंजना सिंह के मुताबिक, जब हमारे पेट के आसपास चर्बी जमने लगती है, तो पेट बाहर निकलने लगता है और इसी को बेली फैट कहा जाता है. इसे कम करने के लिए खीरे का पानी जबरदस्त उपाय है.

ये भी पढ़ें: Dandruff and Hair fall: ठंड में ये गलती करने से सिर में भर जाएगा डैंड्रफ, होने लगेगा खतरनाक हेयर फॉल

1. वेट लॉस करने के लिए खीरे का पानी
डॉ. रंजना सिंह कहती हैं कि खीरे के पानी में ना के बराबर कैलोरी होती है और फाइबर की मात्रा भरपूर होती है. जो कि अतिरिक्त चर्बी जमाए बिना पेट को देर तक भरा रखता है. इससे शरीर का डाइजेशन सुधरता है और पेट स्वस्थ रहता है. जब पाचन सही तरीके से काम करता है, तो शरीर फैट को एनर्जी के रूप में तेजी से इस्तेमाल करता है और वेट लॉस करने में मदद करता है.

2. शरीर होता है डिटॉक्स
बेली फैट होने का एक कारण शरीर में टॉक्सिन्स की मात्रा बढ़ना है. जिसके कारण शारीरिक अंग ढंग से कार्य नहीं करते हैं. खीरे का पानी शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है और फैट का कारण बनने वाले विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है.

ये भी पढ़ें: छोटे नवाब की बेटी Sara Ali Khan सर्दियों में करती हैं ये काम, अतरंगी है उनका Skin Care Routine

3. शरीर हाइड्रेट रहता है
शरीर में पानी की कमी के कारण ना सिर्फ वजन बढ़ता है, बल्कि कमजोरी व एनर्जी की कमी भी रहती है. खीरे के पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी की मात्रा होती है. जो शरीर में फ्लूइड बैलेंस बनाकर रखती है. इसकी वजह से वजन कम होने के साथ आपकी ऊर्जा में कमी नहीं आती.

Cucumber Water Recipe: घर पर कैसे बनाएं खीरे का पानी
बेली फैट घटाने के लिए खीरे का पानी सुबह खाली पेट पीना चाहिए. जिससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट तेजी से बर्न (weight loss recipe to burn fat) होता है. खीरे का पानी बनाने की विधि इस प्रकार है.

खीरे का पानी बनाने की विधि: एक खीरे को छीलकर पतले स्लाइस में काटें. इसके बाद एक कांच की बोतल या जार में खीरे के स्लाइस के साथ 1 गिलास पानी, 1 नींबू का रस और स्वादानुसार काला नमक डालकर रातभर रख दें. अगली सुबह इसका सेवन करें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • benefits of drinking cucumber water
  • cucumber for weight loss
  • cucumber water recipe
  • foods to burn belly fat
  • how to reduce belly fat
  • tips to lose weight
  • what to eat for weight loss
  • खीरे का पानी पीने के फायदे
  • खीरे का पानी बनाने की विधि
  • बेली फैट कैसे घटाएं
  • बेली फैट बर्न करने वाले फूड
  • वजन कम करने के लिए खीरा
  • वजन घटाने के टिप्स
  • वेट लॉस के लिए क्या खाएं
RELATED ARTICLES

Year Ender: पूरे साल इन 4 सवालों का जवाब ढूंढती रही दुनिया! क्या आप पर मंडरा रहा है 1 अदृश्य संकट

Benefits Of Milk: अगर इस वक्त पीएंगे दूध तो मिलेंगे यह 5 जबरदस्त फायदे, वजन भी रहेगा कंट्रोल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

ऐजाज पटेल की 10 विकेट लेने वाली गेंद बनेगी MCA संग्रहालय का गौरव

मोटापे से छुटकारा पाने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स