Tuesday, January 11, 2022
Homeटेक्नोलॉजीपेटीएम पर आया कमाल का फीचर, बिना इंटरनेट ऐसे करें भुगतान

पेटीएम पर आया कमाल का फीचर, बिना इंटरनेट ऐसे करें भुगतान


Paytm Money Transfer: कई बार ऐसा होता है कि आप किसी दुकानदार या स्टोर (Store) में शॉपिंग के बाद पेटीएम (Paytm) से पेमेंट की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन इंटरनेट (Internet) में दिक्कत की वजह से आप ऐसा नहीं कर पाते. आपको काफी देर तक इंतजार भी करना पड़ता है, लेकिन अब आपको इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल पेटीएम (Paytm) ने इस तरह की दिक्कतों को देखते हुए ‘टैप टु पे सर्विस’ शुरू की है. इसके तहत पेटीएम यूजर्स (Paytm Users) रिटेल दुकानों पर इंटरनेट के बिना भी अपने वर्चुअल कार्ड्स (Virtual Cards) से पेमेंट कर सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इस खास फीचर के बारे में.

क्या है इस फीचर में खास

‘टैप टु पे’ सर्विस की सबसे खास बात ये है कि इससे यूजर्स POS मशीन पर अपने फोन को टैप करके पेटीएम रजिस्टर्ड कार्ड से तुरंत भुगतान कर सकेंगे. यही नहीं, अगर फोन लॉक हो तब भी पेमेंट हो जाएगा. यह  सर्विस एंड्रॉइड (Android) और iOS  दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए है. यूजर्स अपने पेटीएम ऐप (Paytm App) पर सेव किए गए अपने डेबिट (Debit Card) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को आसानी से ‘टैप टु पे’ सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें  : Instagram New Feature: अब इंस्टाग्राम पर देख सकेंगे उनके भी ज्यादा पोस्ट जिन्हें आप फॉलो नहीं करते, जल्द आएगा नया फीचर

इस तरह शुरू कर सकते हैं ये सर्विस

अगर आप पेटीएम के इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

  • सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें.
  • अब टैप टु पे होम पर “Add New Card” को क्लिक करें या कार्ड लिस्ट से सेव्ड कार्ड को चुनें.
  • इसके बाद कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी, उसे भर दें.
  • अब सेवा शर्तों को स्वीकार करके सब्मिट कर दें.
  • जो कार्ड आपने जोड़ा है, अब उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा.
  • उस ओटीपी को डालते ही आपके फोन में टैप टु पे सर्विस शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें  : Tips and Trick: Whatsapp पर इस तरह शेड्यूल करें मैसेज, हर कोई रह जाएगा हैरान, नहीं छूटेगा कोई बर्थडे



Source link

  • Tags
  • BHIM UPI
  • Digital Payment
  • how to activate tap to pay feature
  • how to pay offline via paytm
  • latest tech news
  • Mobile
  • offline Payment
  • Online Payment
  • Paytm
  • paytm new feature
  • paytm payment
  • paytm TAP TO Pay
  • phonepe
  • smartphone
  • upi
  • ऑनलाइन पेमेंट
  • ऑफलाइन पेमेंट
  • टैप टु पे
  • टैप टु पे फीचर कैसे करें एक्टिवेट
  • डिजिटल पेमेंट
  • पेटीएम
  • पेटीएम पेमेंट
  • पेटीएम में नया फीचर
  • पेटीएम से ऑफलाइन पेमेंट कैसे करें
  • फोनपे
  • भीम यूपीआई
  • मोबाइल
  • यूपीआई
  • लेटेस्ट टेक न्यूज
  • स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular