Indian Army Recruitment 2021: पूर्वी कमांड सिग्नल रेजिमेंट द्वारा जारी भर्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख में सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा हुआ है. अभी तक आपने रेजिमेंट द्वारा जारी कुक, वॉशरमैन, बार्बर, स्वीपर और मैसेंजर पद के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द कर लें. दरअसल, रेजिमेंट ने इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित की है.
पूर्वी कमांड सिग्नल रेजिमेंट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र को स्वप्रमाणित आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा “कमांडिंग ऑफिसर, ईसीएसआर, फोर्ट विलियम, कोलकाता – 700021” के पते पर भेजना होगा. यहां ध्यान दें कि इस पते पर आपका आवेदन 25 अक्टूबर 2021 तक पहुंच जाना चाहिए. 25 अक्टूबर 2021 के बाद मिलने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
किस पद पर हैं कितनी वैकेंसी
कुक – 02
वॉशरमैन – 03
बार्बर – 02
स्वीपर- 02
मैसेंजर – 01
उम्र सीमा
इच्छुक आवेदकों की उम्र 1 सितंबर 2021 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. पूर्व सैनिक, ओबीसी, अनसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों को निर्धारित मानकों के आधार पर उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की शिक्षा मान्यता बोर्ड या विश्वविद्यायल से दसवीं पास या समकक्ष होनी चाहिए.
जानिए वेतन
कुक ₹ 19900 – ₹ 63200/-
वॉशरमैन ₹ 18000 – ₹ 56900/-
बार्बर ₹ 18000 – ₹ 56900/-
स्वीपर ₹ 18000 – ₹ 56900/-
मैसेंजर ₹ 18000 – ₹ 56900/-
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिल टेस्ट के आधार पर होगा. चयनित होने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI