Happy Holi 2022 Live : आज पूरे देशभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कोरोना की वजह से 2 साल से लोग इस त्योहार को नहीं मना पा रहे थे, लेकिन अब कोरोना के बादल छंटने के बाद लोग इस बार इसे जमकर मनाने के मूड में हैं. सुबह से ही रंगों में सराबोर दिख रहे हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के कई अन्य राजनेताओं ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी है.
लोगों में भी दिख रहा है उत्साह
इस बार होली को लेकर लोगों में भी गजब का उत्साह दिख रहा है. अलग-अलग राज्यों में इसे मनाने को लेकर सोसायटी से लेकर कॉलोनी तक में खास इंतजाम किए गए हैं. शहर में रहने वाले अधिकतर लोग अपने घर इसे मनाने जा चुके हैं. बाजार में भी इस बार होली का रंग खूब चढ़ा दिखा. बाजार में रंग-बिरंगी पिचकारियां और रंग लौटते दिखे. लोगों ने भी इस खास मौके पर जमकर खऱीदारी की.
इसलिए मनाई जाती है होली
पौराणिक कथाओं के अनुसार, असुर राजा हिरण्यकश्यप खुद को भगवान समझता था. वह भगवान विष्णु से दुश्मनी रखता था. वह किसी को उनकी पूजा नहीं करने देता था. वह लोगों से अपनी पूजा करवाता था. उसका बेटा भक्त प्रहलाद था, जो विष्णु जी का परमभक्त था, लेकिन हिरण्यकश्यप को यह अच्छा नहीं लगता था. वह उसे काफी रोकता था, लेकिन भक्त प्रहलाद नहीं मानता था. उसे रोकने के लिए उसने तमाम उपाय किए, लेकिन यह सभी फेल हुए. उसे मारने के लिए उसने अपनी बहन होलिका को बुलाया. होलिका आग में जल नहीं सकती थी. ऐसे में वह प्रहलाद को गोदी में लेकर आग में बैठ गई. भगवान विष्णु ने प्रहलाद की रक्षा की, लेकिन होलिका जल गई. बताया जाता है कि तभी से इस दिन को होलिका दहन और अगले दिन से रंग खेलने यानी होली के रूप में मनाते हैं.