Flipkart Update News: नए मोबाइल फोन खरीदने के लिए आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट या अमेजन का रुख करते हैं. अब नए फोन खरीदने के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आप पुराने मोबाइल बेच भी सकते हैं. Flipkart ने पुराने स्मार्टफोन के लिए Sell Back Scheme लॉन्च की है. फ्लिपकार्ट का कहना है कि इस स्कीम घरों में बेकार पड़े स्मार्टफोन की बिक्री से जहां लोगों को पैसे मिलेंगे वहीं, ई-कचरे से छुटकारा पाने में कहीं हद तक निजात मिलेगी.
फ्लिपकार्ट ने फिलहाल यह स्कीम केवल पुराने स्मार्टफोन के लिए पेश किया है. जल्द ही, यहां पर आप पुराना फीचर फोन भी बेच पाएंगे. Flipkart की यह स्कीम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना समेत देश के 1700 से ज्यादा शहरों और कस्बों के लिए शुरू की है.
फ्लिपकार्ट की यह नई सेल बैक स्कीम सभी ब्रांड्स के स्मार्टफोन के लिए है. यहां आप अपना कोई भी पुराना स्मार्टफोन बेच सकते हैं. कंपनी इस स्कीम को पुराने और इस्तेमाल न किए जाने वाले फोन से होने वाले ई-वेस्ट (e-waste) यानी इलेक्ट्रॉनिक कचरा को कम करने के लिए लाई है.
यह भी पढ़ें- बहुत ही कम कीमत में खरीदें iPhone 13, मिल रहा बंपर डिस्काउंट
क्या है स्कीम
Flipkart Sell Back Scheme में किसी भी पुराने फोन को बेचने के लिए आपको फ्लिपकार्ट द्वारा पूछे गए कुछ सवालों का जबाब देना होगा. इन सवालों में आपको बेचे जाने वाले फोन के ब्रांड, मॉडल आदि की जानकारी भरनी होगी. सवालों के जबाब देने के 48 घंटे के अंदर कंपनी के कर्मचारी आपसे फोन को लेने आएंगे. फोन को वेरिफाई करने के बाद आपको एक गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा. इस गिफ्ट वाउचर का इस्तेममाल फ्लिपकार्ट से कोई सामान खरीदने के लिए कर सकेंगे.
ई-कचरा बनते पुराने फोन
इस स्कीम को लॉन्च करते हुए Flipkart ने कहा कि IDC रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय भारत में करीब 125 मिलियन पुराने फोन हैं, जिनमें से केवल 20 प्रतिशत ही रिफर्बिश बाजार में पहुंच रहा है. लगभग 85 प्रतिशत से ज्यादा पुराने फोन कचरे में जा रहे हैं, जो वातावरण के लिए बहुत ही खतरनाक है. पुराने फोन के निस्तारण के लिए ई-वेस्ट मैनेजमेंट करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगा Motorola Edge 30 Pro, कितनी होगी फोन की कीमत, जानें
फ्लिपकार्ट का कहना है कि Sell Back Scheme को इसलिए लाया गया है ताकि यूजर को अपने पुराने फोन बेचने के लिए एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म और उन्हें फोन की सही कीमत मिल सके.
कैसे बेचें अपना पुराना फोन
आपको Flipkart ऐप मैन्यू बार में जाना होगा. वहां आपको Sell Back का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर वहां टैप करते ही आपको Sell Back Program पर ले जाया जाएगा. यहा Sell Now पर टैप करें और पूछे गए आसान सवालों का जबाब दें. इन सवालों में आपको फोन का ब्रांड, मॉडल नंबर, IMEI नंबर आदि भरना होगा. यहां आपको अपनी लोकेशन और अन्य जानकारी को दर्ज करने के बाद आप फ्लिपकार्ट एक्जीक्यूटिव को फोन लेने के लिए समय तय कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Flipkart, Flipkart sale, Mobile Phone, Smartphone