TECNO Mobile India News: आप अपने पुराने फोन से बोर हो चुके हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह ऑफर आपके लिए है. किफायती और एडवांस फोन उत्पादन करने वाली कंपनी टेक्नो मोबाइल इंडिया आपको अपना फोन अपग्रेड फोन करने का मौका दे रहा है. टेक्नो ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के साथ मिलकर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल (Tecno Smartphone Upgrade Days) शुरू की है.
टेक्नो की स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 20 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में आप टेक्नो के तमाम फोन आकर्षक छूट पर खरीद सकते हैं. अमेजन पर चल रही इस सेल में आप टेक्नो के स्मार्टफोन पर 10 परसेंट का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. 10 फीसदी का डिस्काउंट हासिल करने के लिए आपको आईसीआईसीआई बैंक कार्ड (ICICI Bank Card) का इस्तेमाल करना होगा.
Tecno Spark 8T स्मार्टफोन
टेक्नो स्पार्क 8 टी स्मार्टफोन को Upgrade Days सेल में 9,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. Tecno Spark 8T स्मार्टफोन में F1.6 बड़े एपर्चर वाला 50MP का हाई रेसोल्यूशन कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. इसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है.
यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होंगे Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro, फीचर्स हुए लीक
फोन में 6.6 का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें अल्ट्रा पावर सेविंग मोड के साथ 5000mAh शक्तिशाली बैटरी दी गई है. फोन में Helio G35 गेमिंग प्रोसेसर लगाया हुआ है.
Tecno Spark 8C स्मार्टफोन
10,999 रुपये की कीमत वाले टेक्नो स्पार्क 8सी स्मार्टफोन को यहां आप मात्र 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में 13 मेगापिक्सल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. फ्रंट में फ्लैश के साथ 8MP सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.
Tecno POVA 5G स्मार्टफोन
28,999 वाले टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन को आप महज 21,999 रुपये में अपने घर ला सकते हैं. इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट नौच डिस्प्ले है. फोन में 5000mAh बैटरी दी गई. बैटरी में 89 दिन तक के स्टैंडबाय की बात कही जा रही है. ज्यादा बैकअप के लिए अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड फीचर है. फोन के पीछे 13MP वाला डुअल कैमरा और डुअल टॉर्च दी गई है. फोन के फ्रंट में फ्लैश के साथ 8MP सेल्फी कैमरा लगाया हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone, Tecno