Tuesday, March 8, 2022
Homeखेलपीवी सिंधू, श्रीकांत, सेन और साइना नेहवाल जर्मन ओपन के दूसरे दौर...

पीवी सिंधू, श्रीकांत, सेन और साइना नेहवाल जर्मन ओपन के दूसरे दौर में


Image Source : GETTY IMAGES
Saina Nehwal 

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन ने मंगलवार को 180,000 डालर इनामी राशि के जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने भी पिछले कुछ महीनों में फिटनेस से जुड़े मुद्दों से जूझने के बाद इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-8, 21-7 से शिकस्त दी, वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने फ्रांस के विश्व में 39वें नंबर के खिलाड़ी ब्राइस लीवरडेज को 48 मिनट में 21-10, 13-21, 21-7 से पराजित किया। 

पीवी सिंधू की यह थाईलैंड की विश्व में 11वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 15वीं जीत है, जबकि श्रीकांत ने लीवरडेज के खिलाफ अपना रिकार्ड 4-0 कर दिया। सिंधू का अगला मुकाबला चीन की च्यांग यी मान से जबकि श्रीकांत का सामना चीन के लू गुआंग जू से होगा। श्रीकांत का उनके खिलाफ रिकॉर्ड 2-0 का है। श्रीकांत कोरोना संक्रमण के कारण जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। जनवरी में इंडिया ओपन का खिताब जीतने वाले सेन ने थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 21-6, 22-20 से हराया, लेकिन साइना को स्पेन की क्लारा अज़ुरमेंडी को 21-15, 17-21, 21-14 से हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सेन अब इंडोनेशिया के चौथी वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग से भिड़ेंगे, जबकि साइना के आठवीं वरीय रतचानोक इंतानोन से भिड़ने की संभावना है। 

मिश्रित युगल में अदनान मौलाना और मिशेल क्रिस्टीन बंडासो की इंडोनेशियाई जोड़ी ने भारत के ध्रुव कपिला और गायत्री गोपीचंद को 21-19, 21-19 से हराया, जबकि हरिता मनाझियिल हरिनारायणन और आशना रॉय को इटली के मार्टिना कोर्सिनी और जूडिथ मायर से 9-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। साई प्रतीक के और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को थाईलैंड के डेचापोल पुवारानुक्रोह और सप्सिरी तेरत्तनाचाई की शीर्ष वरीय जोड़ी से पहले दौर में ही 19-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में बुसानन के खिलाफ सिंधू शुरू से हावी हो गयी और उन्होंने केवल 32 मिनट में जीत दर्ज की। सिंधू ने पहले गेम में जल्द ही 11-4 से बढ़त बनायी जबकि दूसरे गेम में 7-5 से आगे होने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पुरुष एकल में श्रीकांत ने अच्छी शुरूआत करते हुए जल्द ही 19-8 की बढत बना ली और पहला गेम आसानी से जीता। दूसरे गेम में फ्रांस के खिलाड़ी ने वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में श्रीकांत ने दोबारा लय हासिल करके जीत अपने नाम की। 





Source link

  • Tags
  • German Open
  • German Open Super 300 Badminton Tournament
  • kidambi srikanth
  • lakshya sen
  • Other Sports Hindi News
  • PV Sindhu
  • Saina Nehwal
  • World Championship
  • किदांबी श्रीकांत
  • जर्मन ओपन
  • जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट
  • पीवी सिंधू
  • लक्ष्य सेन
  • विश्व चैंपियनशिप
  • साइना नेहवाल
Previous articleशादीशुदा पुरुष सोने से पहले पीएं इलायची से तैयार ये ड्रिंक, फायदे चौंका देंगे
Next article​हाईकोर्ट में निकली है वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
RELATED ARTICLES

LIVE SCORE West Indies vs England 1st Test, Day 1: WI vs ENG वेस्टइंडीज और इंग्लैंड आमने सामने

IND vs SL 2nd Test : जीत के बाद भी इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular