Thursday, December 2, 2021
Homeखेलपीवी सिंधू और श्रीकांत ने जीत के साथ किया विश्व विश्व टूर...

पीवी सिंधू और श्रीकांत ने जीत के साथ किया विश्व विश्व टूर फाइनल्स में आगाज


Image Source : GETTY IMAGES
PV Sindhu and Srikanth make their World Tour Finals debut with victory

बाली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत ने अपने अपने मैच सीधे गेम में जीतकर सत्र के आखिरी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में जीत के साथ शुरूआत की। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन को 21-14, 21-16 से हराया। इससे पहले श्रीकांत ने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को ग्रुप बी के मुकाबले में 42 मिनट के भीतर 21-14, 21-16 से हराया। यह टूर्नामेंट जीतने वाली एकमात्र भारतीय सिंधू का सामना अब जर्मनी की वोन्ने लि से होगा। सिंधू ने 2018 में यह खिताब जीता था। 

डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किया खास ट्वीट

महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को हालांकि जापान की दूसरी वरीयता प्राप्त नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा की जोड़ी ने 21-14, 21-18 से मात दी। 

पुरूष एकल में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने शानदार खेल दिखाते हुए दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी को हराया। पहला गेम शुरूआत में करीबी रहा लेकिन ब्रेक तक श्रीकांत ने 11-9 की बढत बना ली। इसके बाद लगातार पांच अंक लेकर स्कोर 16-10 किया और जल्दी यह यह गेम जीत लिया। दूसरे गेम में वह 1-4 से पिछड़ रहे थे लेकिन जल्दी वापसी करते हुए ब्रेक तक दो अंक की बढत बना ली। 

एंडी फ्लॉवर ने पंजाब किंग्स के सहायक कोच के पद से दिया इस्तीफा

यह बढत जल्दी ही 14-9 की हो गई लेकिन फिर अंतर 19-14 का रह गया। टोमा के लांग शॉट से श्रीकांत को चार मैच अंक मिले और बेहतरीन नेट प्ले से उन्होंने मुकाबला जीत लिया। अब उनका सामना तीन बार के जूनियर विश्व चैम्पियन थाईलैंड के कुंलावुत वितिदसर्न से होगा। 

सिंधू ने शुरू में ही 5-2 की बढत बना ली लेकिन यह अंतर जल्दी ही घटकर 7-6 का हो गया। सिंधू ने इसके बाद लगातार दस अंक लेकर पहला गेम जीता। दूसरे गेम में लाइन ने बेहतर प्रदर्शन करके 4-2 की बढत बनाई। 

सिंधू ने ब्रेक के समय 11-10 की बढत ले ली थी। ब्रेक के बाद उसने बढत 17-13 की कर ली और फिर लाइन को कोई मौका नहीं दिया।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

जल श्राप | Jal Shraap | Horror Stories in Hindi | Hindi Kahaniya | Hindi Stories | Bhootiya Kahaniya

Top 10 Indian Crime Thriller Web Series Of 2021 | Top 10 Best "INDIAN WEB SERIES" of 2021