Saturday, January 22, 2022
Homeखेलपीवी सिंधू और एचएस प्रणय सैयद मोदी इंटरनेशल के क्वार्टर फाइनल में...

पीवी सिंधू और एचएस प्रणय सैयद मोदी इंटरनेशल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे


Image Source : GETTY IMAGES
पीवी सिंधू की फाइल फोटो

Highlights

  • पीवी सिंधू ने आसान जीत के साथ सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में
  • एचएस प्रणय को दूसरे दौर के मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा
  • प्रणय का सामना क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्कल से होगा

सुपरस्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने गुरुवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि एचएस प्रणय को पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधू ने दूसरे दौर में अमेरिका की लॉरेन लैम के खिलाफ केवल 33 मिनट में सीधे गेम में 21-16, 21-13 से जीत दर्ज की। प्रणय को हालांकि यहां बीबीडी इंडोर स्टेडियम में हमवतन भारतीय प्रियांशु राजावत के खिलाफ 21-11 16-21 21-18 की जीत के दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ी। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू अगले दौर में थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त सुपानिदा केटेथोंग से भिड़ेंगी। सिंधू को इंडिया ओपन सुपर 500 सेमीफाइनल में इसी खिलाड़ी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद की 26 साल की सिंधू अब थाईलैंड की बाएं हाथ की खिलाड़ी को हराकर पिछले हफ्ते मिली हार का बदला चुकता करना चाहेंगी।

दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों को शामिल रह चुके प्रणय का सामना क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्कल से होगा जिन्होंने दूसरे दौर में भारत के कार्तिकेय गुलशन कुमार को 21-8 21-12 से शिकस्त दी। महिला एकल में आकर्षी कश्यप ने साई उत्तेजिता राव चुक्का को जबकि मालविका बंसोड़ ने प्रेरणा नीलूरी को हराया। क्वार्टर फाइनल में अब आकर्षी और मालविका आमने सामने होंगी। आकर्षी ने साई उत्तेजिता को 21-9 21-6 से शिकस्त दी जबकि मालविका ने प्रेरणा को 21-10 21-8 से हराया। भारत की सामिया इमाद फारूकी ने हमवतन कनिका कंवल को 21-6, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला अनुपमा उपाध्याय से होगा जिन्होंने स्मित तोशनीवाल को 21-12, 21-19 से पराजित किया।





Source link

RELATED ARTICLES

ICC ने साउथ अफ्रीका पर लगाया जुर्माना, भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में की थी ये गलती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular