Side Effects of Tea: हम में से अधिकतर लोग यही मानते हैं कि पिपरमेंट की चाय हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती है और कुछ समस्याओं पर ये तुरंत असर दिखाती है. वैसे तो इस चाय के सेवन करने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ होते हैं लेकिन फिर भी इसे पीने के काफी नुकसान हैं. वहीं पिपरमेंट की चाय कुछ लोगों के लिए हानिकारक हो सकती है. इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वो इस चाय का सेवन बंद कर दें. आइये जानते हैं फिर इस चाय को पीने से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में.
डाइजेस्ट सिस्टम को डैमेज करती- जो लोग पेट की समस्याओं से परेशान हैं तो उनके लिए पिपरमेंट टी हानिकारक हो सकती है. पिपरमेंट की चाय ऐसे लोगों का डाइजेस्टिव सिस्टम डैमेज कर सकती है क्योंकि ये चाय आमतौर पर मेन्थॉल से बनी होती है. जिसके कारण आपको पेट से संबंधी समस्याएं हो सकती है.
प्रेग्नेट महिलाओं के लिए हानिकारक- गर्भवती महिलाओं के लिए पिपरमेंट की चाय का सेवन करना हानिकारक हो सकता है. इस चाय में पेपरमिंट का तेल होता है जो गर्भाशय में ब्लड फ्लो को बढ़ा सकते हैं और इससे गर्भपात कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
किडनी रोगियों को नुकसान पहुंचा सकती है- पिपरमेंट के पत्तों का सेवन अधिक मात्रा में करने से ये हमारे शरीर के गुर्दे और आंतो के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसके साथ ही किडनी रोगियों का इसका सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है.
बैक्टीरियल इंफेक्शन- इस चाय को पीने से आप बैक्टीरियल इंफेक्शन के भी शिकार हो सकते हैं. इसलिए इस चाय का सेवन हमेशा सोच-समझकर करना चाहिए या फिर इस चाय का सेवन सीमित मात्रा में करन चाहिए.
ये भी पढ़ें
Health Care Tips: हमेशा फिट रहने के लिए करें ये Yoga Poses, इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
Health Care Tips: कंधे के दर्द से हैं पेरशान तो इस Position में सोने से मिल सकता है आराम
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.