Tuesday, January 25, 2022
Homeमनोरंजन'पिता को याद कर शहीर शेख ने लिखा भावुक पोस्ट, कहा- आप...

पिता को याद कर शहीर शेख ने लिखा भावुक पोस्ट, कहा- आप मुझमें जिंदा रहेंगे


Image Source : INST/SHAHEERNSHEIKH
पिता को याद कर शहीर शेख ने लिखा भावुक पोस्ट

कोरोना काल में कई लोगों ने अपनों को खोया है। इसमें आम लोगों से लेकर टीवी सेलेब्स तक के नाम शामिल हैं। हाल ही में, टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता शहीर शेख ने अपने पिता को खो दिया है। अभिनेता के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उन्होंने 20 जनवरी 2022 को अपनी आखिरी सांस ली। पिता के निधन के बाद से शहीर काफी दुखी हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं। हाल ही में शहीर ने पिता की फोटोज शेयर की हैं और इमोशनल नोट भी लिखा है।

शहीर ने लिखा कि सब्र, दया और नम्रता में असली महानता है। दूसरों की मदद करने में ही असली खुशी है और ईमानदारी में ही सुकून है। अगर सबसे अविश्वसनीय व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कोई गाइड होती तो वो मेरे पिता थे। उन्हें खोना और उनको इस दुनिया से जाते हुए देखना मेरे जिंदगी का सबसे दर्दनाक पल था।  उन्होंने मेरे दिल और जीवन में एक खालीपन छोड़ा है।

इसके आगे शहीर शेख ने लिखा, ‘लेकिन उससे पहले उन्होंने मेरे जीवन को अर्थ और उद्देश्य से भर दिया है। उन्होंने मेरे जीवन को इतने प्यार और करूणा से भर दिया है कि उसमें अब नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। मुझे उनके शानदार जीवन को देखने और सभी को दिए गए प्यार को देखने के लिए, बड़े या छोटे हर किसी के लिए उनके सम्मान को देखने के लिए आशीर्वाद मिला है।’

शहीर शेख ने अपने कैप्शन में आखिर में लिखा, ‘पापा, यहां कोई अलविदा नहीं है क्योंकि आपका एक हिस्सा मुझमें हमेशा जिंदा रहेगा। मुझे अपना बेटा बनने के लिए चुनने के लिए धन्यवाद। इससे बड़ा सम्मान कोई नहीं हो सकता।’  #लवयू पापा। इस पोस्ट के साथ साथ शहीर ने आपने पिता की कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्हें याद किया हैं।

 वर्क फ्रंट की बात करें तो शहीर शेख मौजूदा समय में पवित्र रिश्ता 2.0 की शूटिंग में बिजी हैं। एक्टर इससे पहले ये रिश्तें हैं प्यार के और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी नामक सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं।





Source link

  • Tags
  • Bollywood Hindi News
  • shaheer sheikh
  • shaheer sheikh father
  • shaheer sheikh father death
  • shaheer sheikh wrote heartfelt note for his late father
  • shaheer sheikh wrote note for his father
  • शहीर शेख
  • शहीर शेख के पिता का निधन
  • शहीर शेख ने लिखा भावुक पोस्ट
RELATED ARTICLES

Bigg Boss OTT विनर ने बालकनी में खड़े होकर दिए किलर पोज, कैमरे के सामने खोला श्रग

Rupali Ganguly और Aneri Vajani ने किया डांस, अनुपमा-अनुज की तस्वीर वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular