Research on Password : टेक्नोलॉजी व स्मार्टफोन के इस युग में हम नेटबैंकिंग, ईमेल अकाउंट, पमेंट ऐप व कई सोशल मीडिया अकाउंट का यूज करते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से इसमें पासवर्ड का अहम रोल होता है और यही वजह है कि एक्सपर्ट मजबूत पासवर्ड रखने की सलाह देते हैं, लेकिन भारत के लोग इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आते. इस लापरवाही का खुलासा NordPass के एक रिसर्च से हुआ है, जिसमें कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. इसमें सामने आया है कि भारत के लोग किस तरह का पासवर्ड रखते हैं.
इस तरह का पासवर्ड रखते हैं भारत के लोग
NordPass के इस रिसर्च में सामने आया है कि भारत के लोगों के बीच सबसे पॉपुलर पासवर्ड ‘Password’ शब्द है. इस वर्ड को भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों के लोग भी पासवर्ड के लिए खूब यूज करते हैं. इसके अलावा भारत में लोग अपने नाम और अपने पार्टनर के नाम को भी पासवर्ड बनाते हैं. रिसर्च के अनुसार, इंडिया में यूज होने वाले दूसरे कॉमन पासवर्ड की बात करें तो सबसे ज्यादा iloveyou, Krishna, sairam और omsairam जैसे शब्द खूब इस्तेमाल किए जाते हैं.
और कौन से पासवर्ड हैं मशहूर
इस रिसर्च में बताया गया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा पासवर्ड जिस शब्द को बनाया जाता है, वो है 12345 और QWERTY. वहीं भारत की बात करें तो ऊपर बताए पासवर्ड के अलावा यहां बड़ी संख्या में लोग 123456789, 12345678, india123, qwerty, abc123, xxx, indya123, [email protected], 123123, abcd1234 Qj 1qaz जैसे शब्दों को भी पासवर्ड बनाते हैं.
दुनिया में सबसे ज्यादा कॉमन पासवर्ड
इस रिसर्च में सामने आया है कि जहां भारत में सबसे कॉमन पासवर्ड ‘Password’ है. वहीं दुनिया के 50 में से 43 देशों में टॉप पासवर्ड 123456 है. एक्सपर्ट इस तरह के पासवर्ड को कमजोर बताते हैं और ऐसे अकाउंट के हैक होने का खतरा ज्यादा रहता है.
ये भी पढ़ें
GooglePay New Feature: अब आप बोलकर भी कर सकेंगे पेमेंट, Google Pay में आएंगे 4 कमाल के फीचर