रिलेशनशिप को मजबूत बनाए रखने के लिए उसमें कुछ न कुछ करना ही पड़ता रहता है. इसका सबसे आसान तरीका है कि अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाते रहें. इसके लिए आपको कोई बहुत बड़ी चीज करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ उनकी तारीफ से भी काम चल जाएगा. तारीफ करना प्यार जताने का एक तरीका है लेकिन ये भी आप हर वक्त नहीं कर सकते वरना कुछ चीजें पार्टनर को बुरी भी लग सकती हैं. आइए जानते हैं कि आपको पार्टनर की तारीफ करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सिर्फ ड्रेसिंग की तारीफ न करें- पार्टनर की तारीफ के लिए कुछ स्पेशल मौके, खास ड्रेस या फिर मेकअप करने का इंतजार न करें. इसकी जगह आपको उनकी इनर ब्यूटी की तारीफ करनी चाहिए यानी आपका पार्टनर जैसे भी हैं वैसे ही उनकी तारीफ करें. उन्हें महसूस कराएं कि उनका साथ आपके लिए कितना मायने रखता है. पार्टनर की झूठी तारीफ करने से बचें
खास मौके का इंतजार न करें- पार्टनर को गिफ्ट देने के लिए किसी खास मौके का इंतजार न करें बल्कि जब भी आपको लगे कि आपके पार्टनर ने आपके लिए कुछ खास किया है या कोई चीज उनके लिए पसंद आ जाए, तो आप उनके लिए खरीद सकते हैं. इससे वो बहुत खुश होंगे. पार्टनक की तारीफ करते हुए उन्हें गिफ्ट भी जरूर दें.
सफलता का क्रेडिट दें- कई लोगों की किस्मत उनके पार्टनर के उनकी जिंदगी में आने के बाद बदल जाती है. अगर आपको लगता है कि जिंदगी में पार्टनर के आने के बाद आपको अच्छी नौकरी मिल, प्रमोशन मिली है. यहां फिर आपने कोई बड़ा घर या गाड़ी ली है तो पार्टनर का भी शुक्रिया करें. पार्टनर के आपकी लाइफ में आने से आपको कोई खुशी मिली है, तो इस बात का क्रेडिट उन्हें जरूर दें.
प्यार के बाद भी क्या इनसिक्योर है आपका पार्टनर? ये संकेत करते हैं इशारा
क्या वाकई सच्चे प्यार में पड़ गए हैं आप? खुद से पूछें ये 4 सवाल
Source link