किसी भी रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव आना आम बात है हालांकि कभी-कभी छोटी सी बात भी बहुत बड़ी बन जाती है और इसकी वजह से कपल्स के बीच ऐसी खतरनाक लड़ाई हो जाती है. कभी-कभी अलगाव की भी स्थिति आ जाती है. ये समय किसी के लिए भी मुश्किलों भरा हो सकता है. ऐसे में कई तरह की बातें मन में आती है. कभी लगता है कि ब्रेकअप कर लेना चाहिए, तो कभी लगता है कि पैचअप कर लेना ही ठीक है. ऐसे में आपको कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि आपको निर्णय लेने में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
सोशल मीडिया से लगाएं अंदाजा- ऐसी परिस्थिति से निपटने का तरीका सबका अलग-अलग होता है. कुछ लोग पार्टनर से लड़ाई होने पर सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं, तो कुछ सोशल मीडिया से ब्रेक ले लेते हैं. आप इस चीज से भी अंदाजा लगा सकते हैं आपके दूर होने से पार्टनर पर कोई फर्क पड़ा है या नहीं.
बात करने की कोशिश- लड़ाई के बाद भी पार्टनर आपसे बात की कोशिश कर रहा है या नहीं, इस बात पर ध्यान दें. गुस्से में पार्टनर चाहे कुछ भी बोल दे लेकिन आपको उनके शब्दों से ज्यादा एक्शन पर ध्यान देना चाहिए.आपको यह नोटिस करना चाहिए कि लड़ाई के दौरान पार्टनर किसी भी तरह आपसे बात करने की कोशिश कर रहा है या फिर नहीं.
आपकी चीजों से लगाव रखना- लड़ाई होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपकी चीजों से नफरत हो जाए. नाराजगी और नफरत में बहुत फर्क होता है. ऐसे में रिलेशनशिप में गैप लेने के दौरान इस बात को भी नोटिस करें कि पार्टनर को आपसे जुड़ी हुई चीजों से कितना लगाव है.
लड़ाई का फर्क कितना फर्क पड़ता है- दो लोगों के बीच प्यार होता है, तो आपसी नाराजगी का फर्क तो पड़ता ही है. किसी पर ज्यादा पड़ता है, तो किसी पर कम लेकिन अगर लड़ाई के बाद किसी दूसरे व्यक्ति पर कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है, तो आपको एक बार फिर से इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.
क्या गर्लफ्रेंड करना चाहती है आपसे ब्रेकअप, इन 4 संकेतों से समझें
हनीमून पर जाने से पहले भूलकर भी न करें ये गलती, हो सकता है पछतावा