Tuesday, December 21, 2021
Homeलाइफस्टाइलपार्टनर से झगड़ने के बाद न करें ये काम, रिश्ते में हमेशा...

पार्टनर से झगड़ने के बाद न करें ये काम, रिश्ते में हमेशा के लिए पड़ जाएगी दरार


Relationship Tips: कपल्स की बीच नोकझोंक होना आम बात है लेकिन कभी-कभी छोटी सी बात बड़ी बन जाती है. कभी-कभी तो ये बात इतनी बढ़ जाती है कि रिश्ता टूटने की नौबत आ जाती है. कितनी भी ज्यादा लड़ाई क्यों ना हो कपल्स को रिलेशनशिप में ऐसी स्थिति लाने से बचना चाहिए. ऐसे में कुछ खास बातों पर ध्यान देना जरूरी है जिसे आपको पार्टनर से झगड़े के बाद भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

गलत शब्दों का इस्तेमाल- शादी के बाद कपल्स में कहासुनी कोई बड़ी बात नहीं है. हालांकि कई बार झगड़े ज्यादा बढ़ने के कारण लोग शादी को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती समझने लगते हैं. झगड़े में भी ऐसी बातें पार्टनर को ना कहें क्योंकि ऐसी बातें उनके दिल को चुभ सकती हैं. आपसी लड़ाई-झगड़े में कभी भी एक-दूसरे के पैरेंट्स को बीच में ना लाएं.

ऊपरी तौर पर समझौता न करें- अगर आपके और पार्टनर के बीच झगड़ा होता है तो इसे जल्द सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन ये सुलह दिल से होना चाहिए ना कि महज दिखावा होना चाहिए. खुद को समझाने और शांत करने का पूरा समय लें ना कि माहौल को ठंडा करने के लिए सुलह का दिखावा करें. बिना झगड़े का कारण मिटाए ऊपरी तौर पर समझौता करना रिलेशनशिप को खराब करने का काम करता है.

झगड़ा निपटाने की जल्दबाजी न करें- मामले को सुझलाने के लिए बहुत जल्दबाजी करना ठीक नहीं. खुद के साथ-साथ अपने पार्टनर को भी शांत होने का समय दें. गर्म दिमाग से चीजें ठीक नहीं हो पातीं. झगड़ा निपटाने की जल्दबाजी में बहसबाजी और बढ़ने लगती है. याद रखें कि शांत दिमाग से फैसले लेना आसान होता है.

झगड़े की वजह पर बात न करें- अक्सर लोग बहस करते समय बार-बार एक ही बात उठाते हैं कि आखिर लड़ाई शुरू कहां से हुई. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में हैं तो अपनी इस आदत को बदलने की कोशिश करें. बार-बार झगड़े की शुरुआत पर ध्यान देने से मामला हाथ से निकल सकता है. जितनी बार आप पुरानी बातें याद करेंगे, आपका गुस्सा उतना ही बढ़ता जाएगा. इसलिए बार-बार लड़ाई की वजह पर जाने से बचें.



Source link

  • Tags
  • affair
  • characteristics of an ideal partner
  • dating Resolutions
  • love
  • partner
  • partner habit
  • perfect partner qualities
  • relationship
  • Relationship Tips
  • signs your partner is not right for you
  • things you should never do after a fight with partner
  • what to do after a fight in a relationship
  • अच्छे पार्टनर के गुण
  • अफेयर
  • कपल
  • डेटिंग टिप्स
  • पति-पत्नी को कैसे रहना चाहिए
  • पार्टनर की गलत आदतें
  • पार्टनर की बुरी आदतें
  • पार्टनर से न कहें ये बातें
  • प्यार
  • रिलेशनशिप टिप्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular