Sunday, April 24, 2022
Homeसेहतपार्टनर चुनते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

पार्टनर चुनते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान


सही लाइफ पार्टनर को चुनना काफी संवेदनशील फैसला होता है. अगर किसी की लव मैरिज हो रही है तो ऐसे में लोग अपने पार्टनर की पसंद न पसंद के बारे में जानते हैं.  लेकिन जिन लोगो की अरेंज मैरिज होती हैं उनके लिए बहुत सारी बातों के एक ही मुलाकात में जानना मुश्किल होता है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बातें जिनकी मदद से आप अपने लिए अच्छे लड़के को चुन सकती हैं. 

पर्सनैलिटी पर दे ध्यान– जब भी आप किसी लड़के से पहली  बार  मिलने जा रही हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले उसके जूते की तरफ देखना चाहिए. क्योंकि शूज आपको बताता है की लड़का अपनी साफ सफाई पर कितना ध्यान रखता  है. वही अगर उसके जूते गंदे हैं तो हो सकता है वह थोड़ा सा लपरवाह हो.

लड़के की बोली पर ध्यान- जब भी आप अपने रिश्ते के लिए किसी लड़के को देखने जाए तो उसकी बोली पर ज़रूर ध्यान दें. उसकी बोली आपको उसके पर्सनैलिटी के बारे में बहुत सारी चीजों को बता सकती है. आपको ध्यान देने की जरूरत होगी कि कहीं लड़का घबराया हुआ तो नहीं है.

उठने बैठने का तरीका –लड़के को देखने जाए तब उसके उठने बैठने के तरीके पर भी ध्यान ज़रूर दें. आप नोटिस करें कि क्या उसने खुद के बैठने से पहले आपको सीट ऑफर की है या फिर नहीं. अगर हां तो इसका मतलब है कि वह अनुशासित है और एजुकेटेड भी है. साथ ही वह लड़कियों की इज्जत भी करता है.

आई कांटेक्ट –जब भी आप किसी लड़की से पहली बार मिलने जाए तो ध्यान दें कि वह आपसे आंखों में आंखें मिला कर बात कर रहा है कि नहीं. अगर ऐसा है तो मतलब है कि वह आत्मविश्वास से भरपूर है. वहीं अगर वह आप से नजर नहीं मिला पा रहा है तो फिर ऐसा हो सकता है कि या तो वह आपसे कुछ छुपाने की कोशिश कर रहा है या फिर वह शादी के लिए पूरी तरीके से तैयार नहीं है.

सैलरी  के  बारे  में  बात – जब भी आप लड़के से पहली बार मिलने जाए तो इस बात का ज़रूर ध्यान दें कि कहीं वह आपसे आपकी सैलरी के बारे में डिस्कशन तो नहीं करना चाह रहा है. कहीं ऐसा ना हो कि भविष्य में वह आपको लेकर अपनी ज्यादा सैलरी के बारे में सुनाता रहे या फिर आप सिर्फ वर्किंग हो इसी वजह से वो आपके शादी करना चाह रहा हो.

ये भी पढ़ें

इन तरीकों से करें पत्नी से प्यार का इजहार, नाराजगी होगी दूर

डेट पर जाने से पहले हो रही है एंग्जाइटी तो अपनाएं ये कमाल के टिप्स

 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • how to choose a man before marriage
  • how to choose a man life partner
  • life partner
  • Marriage
  • Marriage Tips
  • partner
  • tips for choosing a life partner
  • tips for marriage
  • पार्टनर
  • लाइफ पार्टनर
  • लाइफ पार्टनर कैसे चुनें
  • लाइफ पार्टनर चुनने के टिप्स
  • शादी
  • शादी के टिप्स
  • शादी से पहले पुरुष का चुनाव कैसे करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular