Thursday, January 6, 2022
Homeलाइफस्टाइलपार्टनर को मनाने के लिए काम आएगा सॉरी बोलने का ये अंदाज

पार्टनर को मनाने के लिए काम आएगा सॉरी बोलने का ये अंदाज


Relationship: प्यार के रिश्ते में तकरार का होना जरूरी है क्योंकि इससे आपसी समझ और तालमेल बेहतर बनता है. हालांकि यह तकरार बढ़कर बहस बन जाए और फिर झगड़े का रूप ले ले तो आपको संभलने की जरूरत है क्योंकि किसी भी सूरत में अपने पार्टनर की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए. अगर आपने जाने-अनजाने या गुस्से में ऐसा कर भी दिया है तो सॉरी बोलने में झिझक नहीं होनी चाहिए.

हम यहां आपके लिए अपने पार्टनर को सॉरी बोलने के आसान और रोमांटिक तरीके लेकर आए हैं. साथ ही आपको यह भी बता रहे हैं कि सॉरी बोलना क्यों जरूरी होता है. ताकि आप अपने रिश्ते की महक को बढ़ा सकें और प्रेम भरे रिश्ते में हमेशा ताजगी बनी रहे.

पहले खुद को शांत करें

झगड़ा होने के बाद सॉरी बोलने में देर ना लगाएं. हालांकि उतावलापन भी ना दिखाएं. सबसे पहले खुद को शांत करें और देखें कि आपने कहां गलती की है. अगर आपकी गलती है तो इसे स्वीकार करते हुए अपने पार्टनर को सॉरी बोलें.

कुछ रोमांटिक प्लान करें

आप अपने पार्टनर को सॉरी कहने के लिए कुछ रोमांटिक प्लानिंग भी कर सकते हैं. जैसे कोई गिफ्ट, फ्लॉवर्स इत्यादि उन्हें दें और सॉरी बोलें. या फिर आप पार्टनर की पसंद का खाना बनाकर भी उन्हें सॉरी बोल सकते हैं.

गहरा असर डालती है यह बात

इस बात का ध्यान रखें कि ऐक्शन हमेशा ही शब्दों से ज्यादा गहरा असर डालते हैं. आपने अपने पार्टनर को सॉरी तो बोल दिया लेकिन फिर से वही गलती दोहरा रहे हैं तो यह सही नहीं है क्योंकि इससे साफ पता चलता है कि आपने सिर्फ बोलने के लिए सॉरी बोला है, आपको अपनी गलती का अहसास नहीं है. इसलिए सॉरी बोलने के बाद वही गलती दोहराने से तौबा कर लें.

इस बात को साफ करें

झगड़े के दौरान अगर आपने कुछ ऐसा बोला, जो आपके पार्टनर को बहुत बुरा लग गया है. तो उनसे बात करें. उन्हें बताएं कि आपका उद्देश्य उन्हें आहत करना नहीं था. आप अधिक तनाव और गुस्से के कारण ऐसा बोल गए. साथ ही माफी मांगते समय बहस बिल्कुल ना करें. हो सकता है, जब आप बातचीत शुरू करें तो आपका पार्टनर अपने मन का गुस्सा निकालने लगे. ऐसे में शांत होकर सुने और बातचीत से तय करें कि आप दोनों आगे ऐसा कभी नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: नए साल का नयापन महका देगा आपकी लव लाइफ, ऐसे घोलें प्यार की मिठास

यह भी पढ़ें: खुद से प्यार नहीं किया तो किसी और से कैसे करोगे! सेल्फ लव के लिए 2022 में अपनाएं ये ब्यूटी रेजोल्यूशन



Source link

  • Tags
  • best way to say sorry
  • breakup dealing tips for girls
  • breakup hone par kya kare
  • breakup ke baad khush kaise rahe
  • breakup ke baad life
  • how to deal with breakup
  • how to say sorry
  • how to solve love life issues
  • keywords: breakup dealing tips for boys
  • love life
  • relationship
  • sorry in love life
  • tips for happy love life
  • tips for happy marriage life
  • खुशहाल जिंदगी
  • गर्लफ्रेंड को कैसे खुश रखें
  • गलती मानने का फायदा
  • पति को कैसे खुश रखें
  • पति को खुश रखने का आसान तरीका
  • पति पत्नी
  • पत्नी की खुशी
  • पत्नी को कैसे खुश रखें
  • पार्टनर को खुश रखने का तरीका
  • पार्टनर को सॉरी कैसे कहें
  • पार्टनर से झगड़ा कैसे सुलझाएं
  • प्यार की तकरार को कैसे सुलझाएं
  • प्यार बढ़ाने के तरीके
  • बॉयफ्रेंड को कैसे खुश रखें
  • रिलेशनशिप
  • रिलेशनशिप टिप्स
  • रिश्ते में प्यार कैसे बढ़ाएं
  • रूठे पार्टनर को कैसे मनाएं
  • लव रिलेशनशिप
  • लव लाइफ
  • लव लाइफ टिप्स
  • लिवइन
  • वाइफ को कैसे खुश रखें
  • शादीशुदा जिंदगी
  • सॉरी कहने का तरीका
  • सॉरी कहने का रोमांटिक तरीका
  • सॉरी कहने के फायदे
  • हसबैंड को कैसे खुश रखें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular