Monday, February 7, 2022
Homeलाइफस्टाइलपार्टनर के साथ पहली डेट को कुछ इस अंदाज में बनाएं खास,...

पार्टनर के साथ पहली डेट को कुछ इस अंदाज में बनाएं खास, प्यार होगा डबल


Rose Day 2022: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होती है और पूरे हफ्ते कपल इसे बड़े शानदार तरीके से एन्जॉय करते हैं. सभी के अपने अलग-अलग तरीके होते हैं. हर कोई अपने इस वीक को खास बनाना चाहता है और अपने पार्टनर को खुश रखना चाहता है. 7 फरवरी को रोज डे है तो आप इसी दिन अपने पार्टनर से मुलाकात करने को प्लान कर रहे होंगे.

कुछ कपल तो ऐसे होंगे जिनकी रोज डे वाले दिन पहली मीटिंग है तो इसको लेकर वे काफी एक्साइटेड और नर्वस होंगे. उनके मन में कई तरह के सवाल चल रहे होंगे कि आखिर वे ऐसा क्या करें कि उनका या दिन खास बन जाए और हमेशा याद रहे, तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताते हैं.

1- अपने लुक को अपने पार्टनर की पसंद के हिसाब से डिजाइन करें. अपने कपड़ों से लेकर अपने मेकअप का खास ध्यान रखें ताकि आपका पार्टनर आपको देखकर चौंक जाए और उसे पसंद आए.

2- आप अपने पार्टनर के लिए जो भी गिफ्ट लेकर गए हैं उसे कुछ खास अंदाज में उसके सामने पेश करें. गिफ्ट को सरप्राइज तरीके से दें जैसे यदि आप रिंग लेकर गए हैं तो उसे केक में रखकर दें, जैसे ही वह केक काटे तो उसे उसका गिफ्ट मिले.

3- इस दिन को खास बनाने के लिए आप स्पेशल डिनर प्लान करें. किसी अच्छे रेस्टोरेंट या होटल में जाकर कैंडल लाइट डिनर भी प्लान कर सकते हैं और सामने वाले की पसंद का डिनर ऑर्डर करें. इससे ये दिन और खास बनेगा.

4- लॉन्ग ड्राइव पर जाना हमेशा से ही खास माना जाता है. इस बीच आप अपने मन की सभी बातों को एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. उसके बाद वापस घर पर ड्रॉप करते समय याद रखें कि आप अपने प्यार का इजहार जरूर करें.

यह भी पढ़ें:
Valentine’s Week Full List 2022: ये है वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट, रोज डे से किस डे तक की ये है तारीख
Omicron Variant: ये संकेत बताते हैं कि कमजोर हो गई है आपकी Immunity, न करें इग्नोर



Source link

  • Tags
  • valentine
  • valentines day
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular